जयपुर. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड (Rajasthan Muslim Waqf Board) के चेयरमैन डॉ खानू खान बुधवाली ने शनिवार को वक्फ की संपत्तियों का निरीक्षण किया. इस दौरान वक्फ संपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण (Encroachment on cemetery land in Jaipur) को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. निरीक्षण में कब्रिस्तान की जमीन पर चूड़ियों और कपड़े का कारखाना चलता मिला. बुधवाली को वक्फ की अन्य जमीनों पर भी अतिक्रमण मिला.
राजधानी जयपुर के अली शाह, भूरे शाह, घाट गेट कब्रिस्तान सहित अन्य वक्फ की जमीन पर अतिक्रमणकारियों को चेयरमैन बुधवाली ने 7 दिन का समय दिया है. 7 दिन में अतिक्रमण नहीं हटाने पर वक्फ बड़ी कार्रवाई करेगा. वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने कहा कि औचक निरीक्षण में वक्फ जमीन पर अतिक्रमण नजर आए हैं. बुधवाली ने कहा कि कब्रिस्तान की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर मुस्लिम संगठनों को आगे आकर वक्फ बोर्ड का सहयोग करना चाहिए. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक तरफ तो लोग कब्रिस्तान हॉस्टल आदि की जमीनों की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर इनकी ही जमीनों पर लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है.
यह भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड के निवर्तमान चेयरमैन बुधवाली का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
एक जगह पर साढ़े 4 बीघा में अतिक्रमण किया हुआ है. घाटगेट कब्रिस्तान पर चूड़ियों और कपड़ों का कारखाना चलता हुआ मिला. बुधवाली ने आम लोगों से अपील की कि वक्फ की संपत्तियों पर अतिक्रमण करके बैठे लोगों की शिकायत की जाए. जिससे हम लोगों को पता चल सके और कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जा सके.
यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए वक्फ बोर्ड के चेयरमैन को दी चादर, कल करेंगे पेश
जयपुर के ईदगाह में एक फर्म ने अतिक्रमण कर फर्जी बिजली कनेक्शन भी ले लिया. फर्जी बिजली कनेक्शन को देख चेयरमैन बुधवाली ने गुस्सा जाहिर किया. बास बदनपुरा स्थित मदरसा अवैध पार्किंग का अड्डा बन गया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मदरसा कमेटी के पदाधिकारियों की गाड़ियां भी यहां खड़ी होती है. बुधवाली ने कहा कि लोगों को देवस्थान और वक्फ की सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द नहीं करना चाहिए. जो लोग इन जमीनों को खुर्द बुर्द करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.