जयपुर. शहर की प्रमुख जेएलएन रोड पर कई वर्षों से सड़क के ऊपर सड़क बनाने से डिवाइडर नीचे होते चले गए. आलम ये है कि कुछ जगहों पर मोटरसाइकिल सवार डिवाइडर को पार करके दूसरी तरफ चले जाते हैं, जिसकी वजह से हादसों की आशंका भी बनी रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण लंबे समय से जेएलएन रोड के डिवाइडर को ऊंचा करने पर विचार कर रहा था. अब इस डिवाइडर को ऊंचा करने के साथ-साथ हेरिटेज लुक भी दिया जा रहा है.
7 किलोमीटर की जेएलएन रोड पर जेडीए प्रशासन द्वारा करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर हेरिटेज लुक में मीडियन लगाए जा रहे हैं. जो सड़क से करीब 2 फुट ऊंचे हैं. इन मीडियन का रंग गुलाबी रखा गया है. इसके अलावा नीचे के हिस्से को ट्रैफिक नियमों के हिसाब से काला और सफेद रंग रखा गया है. इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने कहा कि जयपुर की पहचान वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के रूप में है और जयपुर वर्ल्ड टूरिस्ट सेंटर के रूप में भी इंटरनेशनल मैप पर है. उसी को ध्यान में रखते हुए जेएलएन रोड के डिवाइडर हेरिटेज लुक में लगाए जा रहे हैं. ये एक प्रयोग है, यदि इसका रिजल्ट बेहतर रहता है तो अन्य प्रमुख सड़कों पर भी इसे लागू किया जाएगा.
पढ़ें- SPECIAL : चिरंजीलाल के कंठ में बसा है पूरा जंगल...आवाज ऐसी कि जानवर भी खा जाएं धोखा
आपको बता दें कि सांगानेर एयरपोर्ट से आते समय सबसे पहले जेएलएन रोड से ही लोग वाकिफ होते हैं. यही वजह है कि पर्यटकों को हेरिटेज सिटी की अनुभूति कराने के लिए जेएलएन रोड पर हेरिटेज लुक में दिखने वाले मीडियन लगाने की पहल की गई है.