जयपुर. पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के तहत पंचायत समिति विराटनगर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 के सदस्य पद के लिए चुनाव अब एक सितंबर को होगा. शनिवार को नामांकन की समीक्षा होगी. इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश भी जारी किया है. पंचायत समिति विराटनगर में पहले चरण में मतदान हो चुका है.
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश से मतदान को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया था. जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत समिति विराटनगर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 के सदस्य पद के निर्वाचन प्रक्रिया के लिए आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत प्रत्याशी बीला देवी के नामांकन की संवीक्षा विधि के अनुसार की जाएगी. संवीक्षा की सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को लिखित में तामील की जाए.
संवीक्षा के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची नए सिरे से प्रारूप-5 में तैयार कर नियमानुसार प्रकाशित की जाए. 28 अगस्त शनिवार को सुबह 11.00 बजे से नामांकन की संवीक्षा होगी और एक सितबर को तीसरे चरण में यहां चुनाव होंगे. उच्च न्यायालय के 25 अगस्त के आदेश के बाद पंचायत समिति विराटनगर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 के सदस्य पद के निर्वाचन को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया था.
बीला देवी के नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा नियमनुसार नहीं की गई एवं उनका नाम निर्देशन पत्र न्यायालय के निर्देश के अनुसार एवं उनका नाम चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची में सम्मिलित कर लिया गया था. हाई कोर्ट के आदेश के बाद अभ्यर्थी बीलादेवी के नाम पत्र संवीक्षा कराकर मतदान कार्य संपन्न कराया जाना है.
राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम, 1994 की धारा 17(2) एवं राजस्थान पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 91-ए के तहत अब राज्य निर्वाचन आयोग विराटनगर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 के सदस्य पद का निर्वाचन पूरा कराएगा.