जयपुर. पंचायती राज संस्थाओं के चौथे और अंतिम चरण की 32 पंचायत समितियों की 897 ग्राम पंचायतों में 10 अक्टूबर यानि कल होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयुक्त ने सभी मतदाताओं से मतदान केंद्रों पर मास्क लगाकर जाने और कोरोना संबंधी सभी प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है. आखिरी चरण में 30 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पिछले तीनों चरणों में प्रदेश के मतदाताओं ने पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सजग और सतर्क रहते हुए मतदान किया है. मतदाताओं ने कोरोना से बचाव करते हुए लोकतंत्र के महोत्सव में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दिखाई है. प्रथम चरण में राज्य भर में 83.50 फीसद मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 84.67 प्रतिशत और तीसरे चरण में 83.69 मतदाताओं ने लोकतंत्र के महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाई. उन्होंने आव्हान किया कि मतदाता अंतिम और चतुर्थ चरण में भी इसी सजगता का परिचय देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए मतदान करें. उन्होंने आम मतदाताओं को मास्क लगाकर घर से निकलने और खासकर महिला मतदाताओं को घूंघट में मास्क लगाने की अपील की है.
30 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे अपनी सरकार
आयोग सचिव ने बताया कि इन पंचायतों के 4339 मतदान केंद्रों पर 30 लाख 56 हजार 742 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिनमें से 15 लाख 97 हजार 612 पुरुष, 14 लाख 59 हजार 111 महिलाएं और 19 अन्य मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी और 11 अक्टूबर को उपसरपंच का चुनाव होगा. श्यामसिंह राजपुरोहित ने मतगणना के तुरंत बाद मतगणना स्थल पर भीड़ ना करने और अपने-अपने घर समय पर लौट पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है.
4629 सरपंच और 11373 पंच के पदों पर होगा चुनाव
चुनाव आयुक्त ने बताया कि सरपंच के पदों के लिए 4629 और पंच पदों के लिए 11373 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे, जबकि सरपंच के 26 और पंच के 3714 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों पर 10 अक्टूबर प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः मोदी राज में 12 हजार करोड़ का लौह अयस्क निर्यात घोटाला : कांग्रेस
16 जिलों में 19 पर्यवेक्षकों की निगरानी में होंगे चुनाव
राजपुरोहित ने बताया कि चतुर्थ चरण की 16 जिलों की सभी ग्राम पंचायतों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 19 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जोकि चुनावी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखेंगे और चुनावों को भती-भांति संपादित करवाएंगे. गौरतलब है कि जिलों में नियुक्त अधिकारी भारतीय प्रशासनिक और राजस्थान प्रसाशनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं, जोकि संबंधित जिलों में पहुंचकर कमान संभाल चुके हैं.
4 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों से होंगे सरपंच के लिए मतदान
राजपुरोहित ने बताया कि चौथे और अंतिम चरण के लिए 4339 ईवीएम मशीनों के अलावा लगभग 30 प्रतिशत मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मशीनों में किसी भी तरह की परेशानी आने पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रोनिक्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर्स हर समय उपलब्ध रहेंगे. आयोग कार्यालय में भी इंजीनियर तकनीकी मदद के लिए सजग रहेंगे.
चुनाव संबंधी किसी भी परेशानी के लिए करें नियन्त्रण कक्ष में कॉल
राजपुरोहित ने बताया कि चुनाव कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आमजन द्वारा चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि के बारे में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए आयोग द्वारा मुख्यालय एवं जिला स्तर पर चुनाव नियन्त्रण कक्ष स्थापित किए थे, जोकि लगातार पारियों के अनुसार रात-दिन कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी जानकारी के लिए आमजन जयपुर मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष में 0141-2227786, 2385062, 2385067 पर कॉल कर सकते हैं.