ETV Bharat / city

मैं गीदड़ भभकियों से नहीं डरता...बेबाकी से बोलता रहा हूं और बोलता रहूंगा: विश्वेन्द्र सिंह

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:03 PM IST

राजस्थान की राजनीति दिन-ब-दिन गरमाती जा रही है. जहां एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने एक वीडियो जारी किया है, जिसके माध्यम से उन्होंने वर्तमान की गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया है.

bharatpur news  rajasthan news  jaipur news  rajasthan politics  rajasthan politics crisis  rajasthan government  पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह  जयपुर की खबर  राजस्थान की खबर  गहलोत सरकार  पूर्व सीएम सचिन पायलट  एसओजी और एसीबी की कार्रवाई
विश्वेन्द्र सिंह ने वीडियो जारी कर दिया बयान

भरतपुर. राजस्थान में सियासी घमासान के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह पर SOG और ACB केस लगने के बाद उनके जयपुर स्थित सरकारी आवास पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है. इसी बीच डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थान सरकार को खुली चुनौती दे डाली है. विश्वेंद्र सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. मैं पहले भी बेबाकी से बोलता था और अब भी बोलता रहूंगा.

विश्वेन्द्र सिंह ने वीडियो जारी कर दिया बयान

विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता से, भरतपुर, राजस्थान और देश की जनता से निवेदन करना चाहता हूं कि जिस तरह से राजस्थान सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. वह बात किसी से छिपी हुई नहीं है. परसों तक मैं उनका कैबिनेट मंत्री था, लेकिन अब मेरे ऊपर एसओजी और एसीबी के केस लगा दिए गए हैं. इनका क्या अर्थ है? सिंह ने कहा कि हमने कोई बेईमानी नहीं की है. मैं बेबाकी से बोलने वाला आदमी हूं और आगे भी बेबाकी से बोलता रहूंगा. ऐसी गीदड़ भभकियों से मैं नहीं डरता. हमने पार्टी के खिलाफ कोई काम नहीं किया. नेतृत्व बदलने की मांग हुई थी और अब भी वही है.

यह भी पढ़ेंः CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति

पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि मैं जनता से एक निवेदन करना चाहता हूं कि आप भ्रमित ना हो, जो भी सुन और देख रहे हैं उस पर बिल्कुल विश्वास न करें. मैं हूं, भंवरलाल शर्मा हैं. हमारी 30-35 साल की राजनीति हो गई, हमने जनता की सेवा की है और हमें यदि जनता का साथ, प्यार और विश्वास हमेशा की तरह मिलेगा, तो आगे भी हमारी जीत होगी. हम विजयी साबित होंगे और इनकी हार होगी.

गौरतलब है कि राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से, विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था. उसके बाद सोमवार को विश्वेंद्र सिंह के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक नोटिस भी चस्पा किया है, जिसके बाद विधायक विश्वेंद्र सिंह ने यह बयान जारी किया है.

भरतपुर. राजस्थान में सियासी घमासान के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह पर SOG और ACB केस लगने के बाद उनके जयपुर स्थित सरकारी आवास पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है. इसी बीच डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थान सरकार को खुली चुनौती दे डाली है. विश्वेंद्र सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. मैं पहले भी बेबाकी से बोलता था और अब भी बोलता रहूंगा.

विश्वेन्द्र सिंह ने वीडियो जारी कर दिया बयान

विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता से, भरतपुर, राजस्थान और देश की जनता से निवेदन करना चाहता हूं कि जिस तरह से राजस्थान सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. वह बात किसी से छिपी हुई नहीं है. परसों तक मैं उनका कैबिनेट मंत्री था, लेकिन अब मेरे ऊपर एसओजी और एसीबी के केस लगा दिए गए हैं. इनका क्या अर्थ है? सिंह ने कहा कि हमने कोई बेईमानी नहीं की है. मैं बेबाकी से बोलने वाला आदमी हूं और आगे भी बेबाकी से बोलता रहूंगा. ऐसी गीदड़ भभकियों से मैं नहीं डरता. हमने पार्टी के खिलाफ कोई काम नहीं किया. नेतृत्व बदलने की मांग हुई थी और अब भी वही है.

यह भी पढ़ेंः CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति

पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि मैं जनता से एक निवेदन करना चाहता हूं कि आप भ्रमित ना हो, जो भी सुन और देख रहे हैं उस पर बिल्कुल विश्वास न करें. मैं हूं, भंवरलाल शर्मा हैं. हमारी 30-35 साल की राजनीति हो गई, हमने जनता की सेवा की है और हमें यदि जनता का साथ, प्यार और विश्वास हमेशा की तरह मिलेगा, तो आगे भी हमारी जीत होगी. हम विजयी साबित होंगे और इनकी हार होगी.

गौरतलब है कि राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से, विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था. उसके बाद सोमवार को विश्वेंद्र सिंह के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक नोटिस भी चस्पा किया है, जिसके बाद विधायक विश्वेंद्र सिंह ने यह बयान जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.