कालवाड़ (जयपुर). राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में खेत में फार्म पोंड बनाने से मना करने पर गुरुवार शाम एक किसान को (Man tied to tree and beaten in Jaipur) उसके ही भाई और अन्य रिश्तेदारों ने पेड़ से बांधकर पीटा. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित किसान रामेश्वर चौधरी की पत्नी मोनिका देवी ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी रामलाल ने बताया कि मोनिका गुरुवार दोपहर बाजार चली गई थी. इस दौरान पीछे से घर पर (Man beaten by relatives in Jaipur) उसका पति रामेश्वर अकेला था. इसपर उसके बड़े भाई चेतन प्रकाश और कालू राम ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उसे खेत में मौजूद नीम के पेड़ से बांध दिया और जमकर मारपीट की. इसके चलते उसके सिर और शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं. मारपीट में महिलाएं भी शामिल रहीं. पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
पढ़ें. Jhunjhunu Viral Video: युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
शाम को जब मोनिका घर वापस लौटी तो अपने पति को घायल अवस्था में पेड़ से बंधा हुआ पाया. उसने आसपास के लोगों की मदद से रामेश्वर को मुक्त करवाया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची. मोनिका ने अपनी शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि कुछ समय पहले खेत में फार्म पोंड बनाने से रामेश्वर ने मना किया था. इस दौरान ट्रैक्टर चालक हीराराम ने रामेश्वर पर ट्रैक्टर भी चढ़ाने का प्रयास किया. इस विवाद के चलते रामेश्वर और उसके भाइयों के बीच में अनबन शुरू हो गई. इसी के चलते गुरुवार को रामेश्वर पर हमला किया गया. फिलहाल, पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. वहीं, फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है.