ETV Bharat / city

जयपुर में लोहार समाज की खाप पंचायत, समाज से बहिष्कृत पीड़ित ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार - People were ostracized from society

आम तौर पर पिछड़े और जनजातीय क्षेत्रों में खाप पंचायतों के उल्टे-सीधे फरमान देखने-सुनने को मिलते हैं, लेकिन इस बार राजधानी जयपुर में सरकार की नाक के नीचे भी कुछ ऐसा ही वाकया होता हुआ दिख रहा है. मसला है एक वायरल वीडियो का, जिसमें कुछ लोगों को (Viral video of Jaipur khap panchayat) समाज से बहिष्कृत करने की बात सामने आ रही है.

People were ostracized from society
जयपुर में लोहार समाज की खाप पंचायत
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 9:00 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 9:41 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई. कुछ लोगों को समाज से बहिष्कृत करने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक तरफ पुलिस प्रशासन इसकी हकीकत का पता लगाने में जुट गया है तो दूसरी तरफ पीड़ित ने भी अपने साथ हुए वाकये का जिक्र करते हुए पूरी घटना को बताया है.

तरक्की के इस दौर में समाज से बहिष्कृत करने जैसी घटना एक सभ्य समाज के लिए बड़ा कलंक. फिलहाल, आधुनिक दौर में समाज विशेष के लोगों के बीच सामाजिक (Jaipur case of excommunication from society) नियम-कायदों की अवहेलना को लेकर हुक्का-पानी रोके जाने के इस वाकये की अब राजधानी जयपुर में जमकर चर्चा होने लगी है. ये वीडियो 8 मार्च को हुई पंचायत का बताया जा रहा है.

समाज से बहिष्कृत पीड़ित ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार...

वीडियो में दिख रहा लोहार समाज का फरमान : जयपुर शहर के परकोटा इलाके में हुई इस खाप पंचायत के वीडियो में देखा जा रहा है कि काफी संख्या में लोग टेंट के नीचे जमा हैं. इस बीच माइक पर एक शख्स रियाज नाम के व्यक्ति को लेकर घोषणा करता है और समाज से दो साल के लिए बहिष्कृत किए जाने का एलान करता है. इस वीडियो में घोषणा करने वाला व्यक्ति स्थानीय ढूंढाड़ी भाषा का प्रयोग कर रहा है, तो उसके नजदीक बैठा व्यक्ति घोषणा से संबंधित दिशा-निर्देश भी दे रहा है.

उक्त व्यक्ति ये धमकी भी दे रहा है कि अगर पंचायत से बहिष्कृत व्यक्तियों की पुकार (Status of Rajasthan Tribal Areas) मजिस्ट्रेट यानी समाज के किसी पंच ने सुनी तो उसे भी समाज से बहिष्कृत मान लिया जाएगा. यानी उक्त व्यक्ति की श्रेणी में ही रखा जाएगा. साथ ही एक शादी के बाद एक और फैसले के लिए भी मौजूद लोगों को संबोधित किया जाता है.

पढ़ें : Missing youth dead body found: चूरू में चार दिनों से लापता युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

पीड़ित की फरियाद : कैमरे पर आये व्यक्ति ने खुद को पीड़ित बताते हुए कहा कि मैं लोहार समाज से हूं और मुझे समाज से दो साल के लिए बाहर कर दिया गया है. इस दौरान पीड़ित व्यक्ति खुद को जयपुर की छोटी चौपड़ इलाके का निवासी बताता है और कहता है कि समाज के कार्यक्रम के दौरान 8 मार्च को समाज की पंचायत से जुड़े लोगों ने उसके खिलाफ फैसला दिया है. पीड़ित कहता है कि 16 मार्च को उसकी बेटी की शादी थी, लिहाजा समाज के दखल के डर से वह चुप था और अब इस बाबत जानकारी सार्वजनिक करने की बात पीड़ित की तरफ से की गई है.

ये था पूरा मामला : पीड़ित राजू ने बताया कि उसने पहले से समाज की तरफ से कुछ बहिष्कृत लोगों से संपर्क रखा था. इस दौरान समाज ने पीड़ित के यहां हुए आयोजन में समाज की तरफ से (Lohar society in Jaipur) बेदखल किए गए लोगों के शरीक होने पर आपत्ति जताई और फिर उसके खिलाफ इस तरह का फैसला सुना दिया. पीड़ित राजू ने बताया कि समाज के कुछ लोगों को पहले से ही पांच साल के लिए निष्कासित किया गया था, जिनसे रिश्ता रखना उसे भी भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर बयान जारी कर रियाज ने कहा कि उसे देश की कानून-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.

पढ़ें : Karauli Murder Case : व्यापारी की लाठी-डंडे और सरिए से पीटकर हत्या, मंत्री मीणा ने पुलिस की कार्यशैली पर जताई नाराजगी

जयपुर. राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई. कुछ लोगों को समाज से बहिष्कृत करने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक तरफ पुलिस प्रशासन इसकी हकीकत का पता लगाने में जुट गया है तो दूसरी तरफ पीड़ित ने भी अपने साथ हुए वाकये का जिक्र करते हुए पूरी घटना को बताया है.

तरक्की के इस दौर में समाज से बहिष्कृत करने जैसी घटना एक सभ्य समाज के लिए बड़ा कलंक. फिलहाल, आधुनिक दौर में समाज विशेष के लोगों के बीच सामाजिक (Jaipur case of excommunication from society) नियम-कायदों की अवहेलना को लेकर हुक्का-पानी रोके जाने के इस वाकये की अब राजधानी जयपुर में जमकर चर्चा होने लगी है. ये वीडियो 8 मार्च को हुई पंचायत का बताया जा रहा है.

समाज से बहिष्कृत पीड़ित ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार...

वीडियो में दिख रहा लोहार समाज का फरमान : जयपुर शहर के परकोटा इलाके में हुई इस खाप पंचायत के वीडियो में देखा जा रहा है कि काफी संख्या में लोग टेंट के नीचे जमा हैं. इस बीच माइक पर एक शख्स रियाज नाम के व्यक्ति को लेकर घोषणा करता है और समाज से दो साल के लिए बहिष्कृत किए जाने का एलान करता है. इस वीडियो में घोषणा करने वाला व्यक्ति स्थानीय ढूंढाड़ी भाषा का प्रयोग कर रहा है, तो उसके नजदीक बैठा व्यक्ति घोषणा से संबंधित दिशा-निर्देश भी दे रहा है.

उक्त व्यक्ति ये धमकी भी दे रहा है कि अगर पंचायत से बहिष्कृत व्यक्तियों की पुकार (Status of Rajasthan Tribal Areas) मजिस्ट्रेट यानी समाज के किसी पंच ने सुनी तो उसे भी समाज से बहिष्कृत मान लिया जाएगा. यानी उक्त व्यक्ति की श्रेणी में ही रखा जाएगा. साथ ही एक शादी के बाद एक और फैसले के लिए भी मौजूद लोगों को संबोधित किया जाता है.

पढ़ें : Missing youth dead body found: चूरू में चार दिनों से लापता युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

पीड़ित की फरियाद : कैमरे पर आये व्यक्ति ने खुद को पीड़ित बताते हुए कहा कि मैं लोहार समाज से हूं और मुझे समाज से दो साल के लिए बाहर कर दिया गया है. इस दौरान पीड़ित व्यक्ति खुद को जयपुर की छोटी चौपड़ इलाके का निवासी बताता है और कहता है कि समाज के कार्यक्रम के दौरान 8 मार्च को समाज की पंचायत से जुड़े लोगों ने उसके खिलाफ फैसला दिया है. पीड़ित कहता है कि 16 मार्च को उसकी बेटी की शादी थी, लिहाजा समाज के दखल के डर से वह चुप था और अब इस बाबत जानकारी सार्वजनिक करने की बात पीड़ित की तरफ से की गई है.

ये था पूरा मामला : पीड़ित राजू ने बताया कि उसने पहले से समाज की तरफ से कुछ बहिष्कृत लोगों से संपर्क रखा था. इस दौरान समाज ने पीड़ित के यहां हुए आयोजन में समाज की तरफ से (Lohar society in Jaipur) बेदखल किए गए लोगों के शरीक होने पर आपत्ति जताई और फिर उसके खिलाफ इस तरह का फैसला सुना दिया. पीड़ित राजू ने बताया कि समाज के कुछ लोगों को पहले से ही पांच साल के लिए निष्कासित किया गया था, जिनसे रिश्ता रखना उसे भी भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर बयान जारी कर रियाज ने कहा कि उसे देश की कानून-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.

पढ़ें : Karauli Murder Case : व्यापारी की लाठी-डंडे और सरिए से पीटकर हत्या, मंत्री मीणा ने पुलिस की कार्यशैली पर जताई नाराजगी

Last Updated : Mar 17, 2022, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.