जयपुर. राजधानी जयपुर में इन दिनों अनोखे तरीके से शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आलू-प्याज की तरह आवाज लगाकर शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें- Bike सवार को रौंदते हुए निकल गया Dumper, देखें LIVE VIDEO
वीडियो जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में कालवाड़ रोड का बताया जा रहा है, जहां पर आलू प्याज की तरह आवाज लगाकर शराब बेची जा रही है. जिस तरह से सब्जी के साथ धनिए का लालच देकर ग्राहकों को आकर्षित किया जाता है, उसी तरह शराब पर भी सस्ती कीमत का लालच देकर ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है.
भारी छूट का होर्डिंग बोर्ड
कालवाड़ रोड पर दो दुकानों के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण आवाज लगाकर ग्राहकों को बुलाया जा रहा है और 100 रुपए में बीयर की बोली लगाकर शराब बेची जा रही है. यही नहीं दुकान के बाहर शराब की कीमतों में भारी छूट का होर्डिंग बोर्ड भी लगाया गया है. बोर्ड पर देसी और अंग्रेजी शराब में भारी छूट लिखकर प्रचार भी किया जा रहा है.
आवाज लगाकर ग्राहकों को बुला रहे
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से दो दुकानदार आपस में प्रतिस्पर्धा के चलते ग्राहकों को आवाज लगाकर बुला रहे हैं. सस्ती शराब का लालच देकर ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि आबकारी और मद्यसंयम नीति में शराब का प्रचार करना गलत माना गया है.
नियम के अनुसार न्यूनतम बिक्री मूल्य से कम दरों पर शराब नहीं बेच सकते. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर आबकारी अधिकारियों पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस तरह से नियमों का उल्लंघन कर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.