जयपुर. राजधानी में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ दरिंदगी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बदमाशों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं. बुधवार को राजधानी के मालपुरा गेट, ब्रह्मपुरी और कोतवाली थाने में दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज किए गए हैं.
स्कूल से घर छोड़ने का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म
दुष्कर्म का पहला मामला मालपुरा गेट थाने में दर्ज किया गया है. जहां एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटनाक्रम को लेकर मासूम के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि इंडिया गेट के सामने स्थित स्कूल के पास से बनवारी गुर्जर और मनीष गुर्जर मासूम को घर छोड़ने का झांसा देकर अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गए. इसके बाद मासूम को एक सुनसान जगह ले जाकर आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को घर के पास छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता ने घर पहुंच अपने परिजनों को आपबीती बताई और परिजनों ने मालपुरा गेट थाने पहुंच पीड़िता को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 366, 376 डी ए और पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार पर सचिन पायलट ने बोला हमला: कहा-सेस के नाम पर केंद्र ने वसूले करोड़ों रुपए
यहां शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल
दुष्कर्म का दूसरा मामला ब्रह्मपुरी थाने में 28 वर्षीय युवती ने दर्ज करवाया है. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात महाराष्ट्र निवासी अवेज शेख नामक युवक से हुई थी. अवेज ने पीड़िता से दोस्ती कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद पीड़िता को मिलने के लिए जल महल के सामने एक होटल में बुलाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया. कुछ दिनों पहले आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गया जिसके बाद पीड़िता ने ब्रह्मपुरी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 506, 420, 467, 468 और 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.
यह भी पढ़ें- धौलपुर में सर्दी की दस्तक, हल्के कोहरे के साथ आसमान में छाई धुंध
अनाथ आश्रम में 8 मासूमों का यौन शोषण
राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में नाटानियों के रास्ते में स्थित एक अनाथ आश्रम में 8 मासूमों के साथ यौन शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में चाइल्ड लाइन जयपुर की काउंसलर शांति बेलवाल द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि अनाथ आश्रम में बच्चों की संख्या को देखते हुए पर्याप्त स्टाफ तैनात नहीं है और साथ ही रात के समय बाहर से लोग अनाथ आश्रम में आकर छोटे बच्चों के साथ यौन शोषण करते हैं. यही नहीं बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और अनाथ आश्रम की सुरक्षा में ना कोई गार्ड तैनात है और ना ही आने जाने वाले लोगों का लेखा-जोखा रखा जाता है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 377, 109/117 और पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.