जयपुर. राजधानी जयपुर में शनिवार को विंटेज कार एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. बता दें कि राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब और पर्यटन विभाग की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी शिरकत की.
जय महल पैलेस में आयोजित हुई विंटेज कारों की प्रदर्शनी में 100 से ज्यादा विंटेज कारें शामिल हुईं, जिसमें 1920 से लेकर 1960 के दशक की कार प्रदर्शनी में रखी गई. इसके साथ ही लेटेस्ट कारों को भी इस प्रदर्शनी में जगह दी गई, जिसके अंतर्गत कई बड़े ब्रांड भी शामिल हुए.
इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने इस कार्यक्रम को बहुत सराहा. मिश्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कि देखिए कुछ लोग इस चीज को आगे बढ़ाने में प्रयास कर रहे हैं, जबसे कार टेक्नॉलॉजी की शुरुआत हुई है, उस समय से और आज के लेटेस्ट समय तक की यहां पर प्रदर्शनी की गई है.
पढ़ेंः राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज, तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट
उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शनी में सबसे पुरानी और लेटेस्ट कारों को कलेक्शन किया गया है. साथ ही जानकारी दी गई है, कि समय के साथ इन कारों में भी कितना बदलाव आया है.
मिश्र ने पुरानी यादें बताते हुए कहा कि 'जब मैं धर्मस्थल गया था, वह मंगलुरु जिले में पड़ता है. वहां टाटा हेग डे के कलेक्शन को देखा था, उन्होंने पुरानी कारों का बहुत अच्छा कलेक्शन किया हुआ था.