ETV Bharat / city

व्यापारी से लूट के बाद धरने पर ग्रामीण, विधायक ने पुलिस प्रशासन को दी ये चेतावनी - Loot from traders in Jaipur

जयपुर में व्यापारी से पितौल के बल पर लूट के बाद शनिवार से ग्रामीणों का धरना (Villagers on protest after loot) जारी है. अब तक पुलिस की ओर आरोपियोें को नहीं पकड़ा जा सका है. धरने पर विधायक इंद्रराज गुर्जर समेत कई संगठन के नेता भी थे. विधायक ने पुलिस अफसरों को चेतावनी दी कि शाम तक कार्रवाई नहीं हुई तो अफसरों का तबादला करा दिया जाएगा.

व्यापारी से लूट के बाद धरने पर ग्रामीण
व्यापारी से लूट के बाद धरने पर ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 5:50 PM IST

विराटनगर (जयपुर). पावटा कस्बे में पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात (loot from trader in Jaipur) के बाद व्यापारियों का धरना रात से जारी है. व्यापारियों के धरने को विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है. घटना के विरोध में व्यापारी और बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाना परिसर (Villagers on protest after loot) में टैंट लगाकर धरने पर बैठे हैं. विराटनगर विधायक इंद्रराज गुर्जर भी धरनास्थल पर पहुंचे.

विधायक ने पिछले दिनों क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए रोष जाहिर किया है. विधायक ने डीएसपी संध्या यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि शाम तक आरोपियों को नहीं पकड़ा गया (Viratnagar MLA Indraraj Gurjar ultimatum to police) तो पुलिस अधिकारी अपना बोरिया बिस्तर बांध लें. उन्होंने एएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी को हटाने के लिए सीएम अशोक गहलोत से बात करने की भी बात कही. धरने के दौरान भाजपा नेता कुलदीप धनकड़ ने डीएसपी को धरनास्थल से चले जाने की बात तक कह डाली. धरने पर बैठे लोगों ने साफ तौर पर अल्टीमेटम दिया है कि जब तक आरोपियों को नहीं पकड़ा जाता तब तक धरना जारी रहेगा.

पढ़ें. Loot in Jaipur : बदमाशों ने व्यापारी की बाइक को टक्कर मार नीचे गिराया, 1 लाख लूटकर फरार

थाने में दी गई शिकायत के अनुसार किराना व्यापारी संदीप ग्रोवर शनि मंदिर के पास रहते हैं. दुकान बंद कर रात्रि 8:00 बजे घर पर जा रहा था. जब दो मोटरसाइकिल पर पांच बदमाश व्यापारी संदीप की कनपटी पर एवं उनके पुत्र अमन के बगल में पिस्टल लगाकर बैग में रखे 70 से 75 हजार रुपये एवं जरूरी कागजात और मोबाइल लेकर फरार हो गए. घटना की रिपोर्ट पर दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जुट गई.

विराटनगर (जयपुर). पावटा कस्बे में पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात (loot from trader in Jaipur) के बाद व्यापारियों का धरना रात से जारी है. व्यापारियों के धरने को विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है. घटना के विरोध में व्यापारी और बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाना परिसर (Villagers on protest after loot) में टैंट लगाकर धरने पर बैठे हैं. विराटनगर विधायक इंद्रराज गुर्जर भी धरनास्थल पर पहुंचे.

विधायक ने पिछले दिनों क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए रोष जाहिर किया है. विधायक ने डीएसपी संध्या यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि शाम तक आरोपियों को नहीं पकड़ा गया (Viratnagar MLA Indraraj Gurjar ultimatum to police) तो पुलिस अधिकारी अपना बोरिया बिस्तर बांध लें. उन्होंने एएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी को हटाने के लिए सीएम अशोक गहलोत से बात करने की भी बात कही. धरने के दौरान भाजपा नेता कुलदीप धनकड़ ने डीएसपी को धरनास्थल से चले जाने की बात तक कह डाली. धरने पर बैठे लोगों ने साफ तौर पर अल्टीमेटम दिया है कि जब तक आरोपियों को नहीं पकड़ा जाता तब तक धरना जारी रहेगा.

पढ़ें. Loot in Jaipur : बदमाशों ने व्यापारी की बाइक को टक्कर मार नीचे गिराया, 1 लाख लूटकर फरार

थाने में दी गई शिकायत के अनुसार किराना व्यापारी संदीप ग्रोवर शनि मंदिर के पास रहते हैं. दुकान बंद कर रात्रि 8:00 बजे घर पर जा रहा था. जब दो मोटरसाइकिल पर पांच बदमाश व्यापारी संदीप की कनपटी पर एवं उनके पुत्र अमन के बगल में पिस्टल लगाकर बैग में रखे 70 से 75 हजार रुपये एवं जरूरी कागजात और मोबाइल लेकर फरार हो गए. घटना की रिपोर्ट पर दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जुट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.