उज्जैन/जयपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे आज मारा गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. इसके बाद विकास दुबे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो उज्जैन के महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता टहलता नजर आ रहा है. वो एक आम आदमी की तरह मंदिर परिसर में घूम रहा था. उसे लोगों ने भी नहीं पहचाना, क्योंकि आम लोगों की तरह लाइन में लगकर वो दर्शन के लिए जा रहा था.
इस दौरान उसने टेंप्रेचर भी चेक कराया और मुंह पर मास्क लगाया हुआ भी था. ये वीडियो उसकी गिरफ्तारी के पहले का है, जब वो आराम से मंदिर परिसर में टहलता रहा. उसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी के बाद उज्जैन पुलिस ने उसे यूपी पुलिस को सौंपा था. जिसके बाद आज वो एनकाउंटर में मारा गया. विकास दुबे को लेकर यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लौट रही थी. इसी दौरान उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विकास दुबे ने पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां भी चलाई. पुलिस के मुताबिक जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विकास को मार गिराया.
कौन है विकास दुबे
शिवली क्षेत्र के बिकरू गांव निवासी विकास दुबे के खिलाफ 52 से ज्यादा मामले यूपी के कई जिलों के थानों में चल रहे हैं. उस पर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप था. उसने दो जुलाई को अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस दल पर हमला कर दिया था. उसके बाद वह फरार चल रहा था. जिसके बाद वो उज्जैन से गिरफ्तार हुआ और उसके बाद कानपुर के पास एनकाउंटर में मारा गया.
यह भी पढ़ें- उज्जैन पुलिस का वीडियो वायरल, कहा- 'उम्मीद है विकास कानपुर न पहुंचे'
विकास दुबे ने 1993 से आपराधिक दुनिया में कदम रखा था. जिसके बाद उसने कई युवकों के साथ अपना खुद का गैंग बनाया और लूट, डकैती, हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने लगा. हालांकि अब उसका खात्मा हो गया है.