ETV Bharat / city

रस्सी छुड़ाकर भागी गाय, भाजपा विधायक बोले- गाय सरकार से नाराज हैं - Ruckus in Rajasthan Assembly

लंपी से दम तोड़ती गायों का दुख बताने के लिए भाजपा विधायक सुरेश रावत गऊ माता संग विधानसभा पहुंचे (BJP MLA unique protest on lumpy). यूनिक प्रदर्शन फीका तब पड़ गया जब ऐन मौके पर गाय रस्सी छुड़ाकर भाग गई. बाद में मीडिया से बोले कि गाय माता सरकार से नाराज हैं, इसलिए वो विधानसभा नहीं आना चाहती...

protest on lumpy went into vain
भाजपा विधायक के हाथों से रस्सी छुड़ाकर भागी गाय
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 6:40 PM IST

जयपुर. लम्पी से गायों के मरने पर राजस्थान विधानसभा में हंगामा (Ruckus in Rajasthan Assembly) हुआ. आने वाले दिनों में भी भाजपा गायों की इस बीमारी से हो रही मौत को बड़ा मुद्दा बनाकर विधानसभा में उठाएगी. इसी बीच राजस्थान विधानसभा के बाहर सोमवार को उस समय एक अजीबोगरीब वाकया घटित हो गया, जब लम्पी बीमारी के विरोध में भाजपा विधायक एक गाय को लेकर विधानसभा के बाहर पहुंच गए और सरकार पर आरोप लगाने लगे (BJP MLA unique protest on lumpy).

भाजपा विधायक सुरेश रावत रस्सी से बांधकर एक लंपी पीड़ित गाय लाए थे और विरोध जता रहे थे, लेकिन जैसे ही विधायक अपनी बात रखना शुरू करते उससे पहले ही गाय उनके हाथ में पकड़ी रस्सी को छुड़ाकर भाग गई. भागती गाय को पकड़ने के लिए विधायक के साथ मौजूद व्यक्ति ने दौड़ तो लगाई लेकिन गाय न तो विधायक के समर्थक के हाथ आई न ही विधायक गाय को साथ लेकर अपना यह अजीबोगरीब विरोध जता सके (protest on lumpy went into vain).

विधायक के हाथों से रस्सी छुड़ाकर भागी गाय

पढ़ें-सत्र से पहले हंगामा, स्पीकर के कमरे में धरने पर बैठे वसुंधरा और कटारिया

पढ़ें- प्रदेश में लंपी से 50 हजार गायों की मौत, रोजाना 1200 से 1400 गाएं तोड़ रही दम

बाद में मीडिया से बात करते हुए विधायक सुरेश रावत ने कहा कि गाय माता सरकार से नाराज हैं, इसीलिए वो विधानसभा नहीं आना चाहती. यही कारण था कि वह यहां से चली गई. जब उनसे सवाल हुआ कि क्या गाय माता भाजपा से नाराज नहीं हैं, जो 2 महीने से शांत है? तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो लगातार गौ सेवा भी कर रहे हैं और हर भाजपा विधायक ने 10 लाख रुपए विधायक कोष से दिए भी हैं. उन्होंने कहा कि कल गाय को लेकर भाजपा बड़ा विरोध प्रदर्शन भी करने जा रही है.

पढ़ें- लंपी संक्रमित गाय का दूध कितना सुरक्षित...चिकित्सा विभाग बेखबर, कहा- जरुरत पड़ने पर करेंगे सैंपलिंग

पढ़ें- लंपी ग्रस्त गायों को मौत के मुंह में जाने से बचा रही 2 रुपये की दवाई, भरतपुर में Out of Stock

जयपुर. लम्पी से गायों के मरने पर राजस्थान विधानसभा में हंगामा (Ruckus in Rajasthan Assembly) हुआ. आने वाले दिनों में भी भाजपा गायों की इस बीमारी से हो रही मौत को बड़ा मुद्दा बनाकर विधानसभा में उठाएगी. इसी बीच राजस्थान विधानसभा के बाहर सोमवार को उस समय एक अजीबोगरीब वाकया घटित हो गया, जब लम्पी बीमारी के विरोध में भाजपा विधायक एक गाय को लेकर विधानसभा के बाहर पहुंच गए और सरकार पर आरोप लगाने लगे (BJP MLA unique protest on lumpy).

भाजपा विधायक सुरेश रावत रस्सी से बांधकर एक लंपी पीड़ित गाय लाए थे और विरोध जता रहे थे, लेकिन जैसे ही विधायक अपनी बात रखना शुरू करते उससे पहले ही गाय उनके हाथ में पकड़ी रस्सी को छुड़ाकर भाग गई. भागती गाय को पकड़ने के लिए विधायक के साथ मौजूद व्यक्ति ने दौड़ तो लगाई लेकिन गाय न तो विधायक के समर्थक के हाथ आई न ही विधायक गाय को साथ लेकर अपना यह अजीबोगरीब विरोध जता सके (protest on lumpy went into vain).

विधायक के हाथों से रस्सी छुड़ाकर भागी गाय

पढ़ें-सत्र से पहले हंगामा, स्पीकर के कमरे में धरने पर बैठे वसुंधरा और कटारिया

पढ़ें- प्रदेश में लंपी से 50 हजार गायों की मौत, रोजाना 1200 से 1400 गाएं तोड़ रही दम

बाद में मीडिया से बात करते हुए विधायक सुरेश रावत ने कहा कि गाय माता सरकार से नाराज हैं, इसीलिए वो विधानसभा नहीं आना चाहती. यही कारण था कि वह यहां से चली गई. जब उनसे सवाल हुआ कि क्या गाय माता भाजपा से नाराज नहीं हैं, जो 2 महीने से शांत है? तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो लगातार गौ सेवा भी कर रहे हैं और हर भाजपा विधायक ने 10 लाख रुपए विधायक कोष से दिए भी हैं. उन्होंने कहा कि कल गाय को लेकर भाजपा बड़ा विरोध प्रदर्शन भी करने जा रही है.

पढ़ें- लंपी संक्रमित गाय का दूध कितना सुरक्षित...चिकित्सा विभाग बेखबर, कहा- जरुरत पड़ने पर करेंगे सैंपलिंग

पढ़ें- लंपी ग्रस्त गायों को मौत के मुंह में जाने से बचा रही 2 रुपये की दवाई, भरतपुर में Out of Stock

Last Updated : Sep 19, 2022, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.