जयपुर. राजधानी में रविवार रात एक हिस्ट्रीशीटर के आतंक से लोगों की जान आफत में आ गई. एक वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, हिस्ट्रीशीटर किस तरह से कार को छोटी चौपड़ पर दौड़ा रहा है. मौके पर मौजूद लोगों पर कार चढ़ाने का भी प्रयास किया गया.
हालांकि, लोगों ने दूर भाग कर अपनी जान को बचाया. बाद में पुलिस और दंगा निरोधक टीम मौके पर पहुंची और हिस्ट्रीशीटर को घेरने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान वह अपना वाहन छोड़ गलियों में ओझल हो गया. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है. हिस्ट्रीशीटर को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उसके रिश्तेदारों, परिचितों और दोस्तों के यहां उसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: खबर का असर : चौथ वसूली करने वाले उप निरीक्षक पर कार्रवाई...अब ACB भी आई एक्शन में
बता दें, किसी बात को लेकर कोतवाली थाना इलाके में कल्याण जी का रास्ता में रहने वाले एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. इस बीच पथराव भी हुआ और पथराव के बाद एक पक्ष शिकायत लेकर रात के समय ही कोतवाली थाने आ पहुंचा. लेकिन जब पहला पक्ष थाने आया तो पथराव करने वाला दूसरा पक्ष हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन और उसके साथी भी वहां आ पहुंचे. मेहराज अपनी लग्जरी गाड़ी में था और उसने छोटी चौपड़ पर थाने के बाहर अपनी गाड़ी से उन लोगों को कुचलने की कोशिश की, जो उसके खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बाजार में रौब मारने निकले BDO पर गिरी गाज, देखें उत्पात मचाने वाला वायरल VIDEO
दरअसल, उसने अपनी गाड़ी से कई लोगों को टक्कर मारने की कोशिश की. बाद में कोतवाली पुलिस दौड़ी और जल्द ही दंगा निरोधक दल को भी मौके पर बुलाया गया. दोनों से बचते हुए मेहराज अपनी गाड़ी में बैठकर किशनपोल बाजार की ओर भाग गया. इनके बाद में हिस्ट्रीशीटर अपनी गाड़ी को छोड़कर अंधेरे में मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस की टीम बदमाश की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.