जयपुर. सोशल मीडिया पर इन दिनों जयपुर के एक बंदर का वीडियो वायरल (Monkey Viral Video Jaipur) हो रहा है. इस वीडियो में एक बंदर बाइक पर बैठकर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचता है. बंदर का यह अनोखा अंदाज है, जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा है.
आप सोच रहे होंगे कि कैसे यह बंदर अस्पताल तक पहुंचा और इससे जुड़े कई सवाल भी आपके जेहन में उठ रहे होंगे. बता दें कि यह वीडियो शुक्रवार की देर रात का है. जयपुर शहर के कानोता कस्बे में इस घायल बंदर को लोगों ने मोबाइल कैमरे पर कैद किया. जयपुर के आगरा रोड पर बाइक सवार के पीछे बैठे बंदर को लोगों ने देखा तो हैरानी से लोग रिकॉर्डिंग करने लगे.
यह भी पढ़ें. उदयपुर: 12 फीट लंबे अजगर निकलने की सूचना पर मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO
बाइक पर बैठे बंदर ने अनुशासन के साथ अस्पताल तक का सफर तय किया. फिर अस्पताल में भी एक अनुशासन के दायरे में रहकर अपना इलाज लिया. राजधानी जयपुर के कानोता कस्बे में बंदर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. सभी को बंदर का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
इस वीडियो में एक घायल बंदर अपने इलाज के लिए अपने आप अस्पताल में इलाज करवाने पहुंच गया. बंदर अपनी बारी का इंतजार करने के लिए शांति से अस्पताल की सीढ़ियों पर जाकर बैठ गया. यह वीडियो राजधानी जयपुर के कानोता में स्थित ओम अस्पताल का है. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर फिरोज खान ने बंदर का इलाज किया.
बंदर को बुद्धिमान बता रहे लोग
लोगों ने वीडियो को देखकर बंदर की समझदारी की बात भी कही है. वह बोल रहे हैं कि बंदर काफी समझदार और बुद्धिमान है कि उसे पता है कि चोट लगने पर क्या करना है. वहीं कुछ लोग तो बंदर के अनुशासन में रहने की भी तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि वह अस्पताल की सीढ़ियों पर बैठकर शांति से अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. इलाज करने के बाद डॉक्टर फिरोज खान ने बंदर को अपनी बुलेट बाइक पर बैठाकर आगरा रोड पर सड़क किनारे पेड़ पर छोड़ा.