जयपुर. पुलिस ने बैंक को 43.20 लाख रुपये का चूना लगाने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिछले 8 वर्षों से फरार चल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम द्वारा विभिन्न राज्यों में दबिश भी दी गई, लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो जाता.
जालूपुरा थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि वर्ष 2013 में शातिर ठग शुभम चौधरी द्वारा किर्लोस्कर कंपनी के जनरेटर के कई वर्षों पूर्व बिके हुए जनरेटर के सीरियल नंबर का फर्जी बिल बनाकर बैंक में पेश किया गया. उस फर्जी बिल के आधार पर आरोपी द्वारा बैंक से 43 लाख 20 हजार रुपये का लोन उठाया गया. उसके बाद आरोपी लाखों रुपये की राशि हड़प कर फरार हो गया और जब बैंक द्वारा जांच की गई तो आरोपी द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए लगाए गए तमाम दस्तावेज फर्जी पाए गए. जिसके बाद शुभम चौधरी के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए शुभम को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पूछताछ में कुछ अन्य खुलासे होने की भी संभावना जताई जा रही है. आरोपी द्वारा बैंक से ठगी गई लाखों रुपये की राशि को कहां खर्च किया गया. इसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.