जयपुर. राजधानी के श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर नकबजन को प्रोडक्शन पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम कैलाश मेघवाल है. गिरफ्तार आरोपी जालोर का रहने वाला है. आरोपी ने श्यामनगर थाने इलाके में मार्च 2019 को एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे.
दरअसल 25 मार्च को राणीसती नगर के एक मकान में चोरी की वारदात हुई. जहां शातिर नकबजनो ने मकान से लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी किए. जिसके बाद पीड़ित ने श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस ने रिपोर्ट लेकर शातिरों चोरों की तलाश शुरू की. जिसके चलते प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि बगड़ा पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जिसकी पूछताछ में शातिर चोर कैलाश मेघवाल का भी नाम सामने आया.
पढ़ेंः कोटा पुलिस ने अहमदाबाद से चोर भाई-बहन को किया गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस को काफी समय से आरोपी कैलाश की तलाश थी. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने जालोर में एक विधायक की लग्जरी गाड़ी को भी चुराया और रफूचक्कर हो गया. चोरी के आरोप में आरोपी जेल में सजा काट रहा था और उसके खिलाफ चोरी, वाहन चोरी, लूट समेत अन्य अपराधिक 16 मामले दर्ज है. फिलहाल श्याम नगर थाना पुलिस शातिर नकबजन कैलाश से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद ही पूरे प्रकरण का खुलासा हो पाएगा.