जयपुर. राजधानी में महंगी गाड़ियों के पार्ट्स चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजधानी जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने वाहन रिपेयर और बाइक सर्विस सेंटर से महंगी गाड़ियों के पार्ट्स चुराकर सस्ते दाम में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
पुलिस ने शातिर नकबजन महेश चौधरी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने सस्ते दामों में चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी अशोक बच्चानी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी महेश बिहार का रहने वाला है. जबकि अशोक बच्चानी जयपुर के अग्रवाल फार्म का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का लाखों रुपए का माल बरामद किया है.
वहीं आरोपियों की निशानदेही पर आधा दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है. इसी गिरोह ने जयपुर के विभिन्न इलाकों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मुरलीपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि पीड़ित ने 8 दिसंबर को मामला दर्ज करवाया था कि रात्रि के समय चोरों ने कारखाने से गाड़ियों के पार्ट्स चोरी कर लिए हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी महेश चौधरी को चिन्हित किया गया.
पढ़ें- अलवरः 3 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कार लूट की वारदात में था वांछित
इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम का गठन कर आरोपी की तलाश की गई. पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही से ही महंगी गाड़ियों के चुराए गए पार्ट्स को खरीदने वाले शख्स अशोक बच्चानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.