ETV Bharat / city

जयपुर: शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 5:53 AM IST

जयपुर पुलिस ने गुरुवार को एक नकबजन गैंग का खुलासा करते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी के वाहन, मोबाइल फोन और अन्य महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए हैं

5 accused arrested in Jaipur,  Naqbajan gang busted in Jaipur
शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश

जयपुर. राजधानी की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकबजन गैंग का खुलासा करते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए वाहन, मोबाइल फोन और अन्य महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को चोरी का माल बेचने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है.

शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश

आरोपियों की ओर से राजधानी के विभिन्न थाना इलाकों में चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली गई है. चुराए गए सामान को आरोपी किस स्थान पर बेचा करते थे, इसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बंबाला पुलिया के पास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं, जिनके पास चोरी का सामान हो सकता है. सूचना पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश देकर अंधेरे में झाड़ियों की आड़ में चोरी के सामान के साथ बैठकर चुराए गए सामान को बेचने की योजना बनाते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: सूरतगढ़ में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 1000 लीटर लाहण नष्ट

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रवि मीणा, विक्रम सिंह मीणा, अशोक बैरवा, महेंद्र कुमार जांगिड़ और मान सिंह चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी स्मैक पीने के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए भी चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 बाइक, 11 लैपटॉप, 3 एलईडी टीवी, 12 महंगे फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए हैं. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने मालपुरा गेट, प्रताप नगर, रामनगरिया, खो नागोरियां, सांगानेर, सांगानेर सदर, मुहाना, जवाहर सर्किल सहित विभिन्न थाना इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों की पूछताछ में जुटी है जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.

जयपुर. राजधानी की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकबजन गैंग का खुलासा करते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए वाहन, मोबाइल फोन और अन्य महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को चोरी का माल बेचने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है.

शातिर नकबजन गैंग का पर्दाफाश

आरोपियों की ओर से राजधानी के विभिन्न थाना इलाकों में चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली गई है. चुराए गए सामान को आरोपी किस स्थान पर बेचा करते थे, इसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बंबाला पुलिया के पास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं, जिनके पास चोरी का सामान हो सकता है. सूचना पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश देकर अंधेरे में झाड़ियों की आड़ में चोरी के सामान के साथ बैठकर चुराए गए सामान को बेचने की योजना बनाते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: सूरतगढ़ में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 1000 लीटर लाहण नष्ट

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रवि मीणा, विक्रम सिंह मीणा, अशोक बैरवा, महेंद्र कुमार जांगिड़ और मान सिंह चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी स्मैक पीने के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए भी चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 बाइक, 11 लैपटॉप, 3 एलईडी टीवी, 12 महंगे फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए हैं. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने मालपुरा गेट, प्रताप नगर, रामनगरिया, खो नागोरियां, सांगानेर, सांगानेर सदर, मुहाना, जवाहर सर्किल सहित विभिन्न थाना इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों की पूछताछ में जुटी है जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.