जयपुर. शहर में मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बदमाश राह चलते लोगों से झपट्टा मारकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 13 महंगे एंड्राइड मोबाइल बरामद किए हैं. इसके साथ ही एक धारदार छुरा भी बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी जयपुर के फुलेरा निवासी पुष्पेंद्र उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आरोपी छुरा दिखाकर वारदातों को अंजाम देता था.
पढ़े. दुनिया की पहली डबलडेकर ट्रेन को हरी झंडी, PM बोले- विकास को मिली नई रफ्तार
बता दें कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही करीब आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है. वहीं एक ओर पुलिस के मुताबिक मोबाइल चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र कुमार सागर और एसीपी कोतवाली मेघचन्द मीणा के निर्देशन में संजय सर्किल थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने कड़ी मेहनत और सूचनाएं एकत्रित करते हुए मुखबिर की सूचना पर शातिर मोबाइल चोर पुष्पेंद्र बंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़े. माउंटआबू में लगातार दूसरे दिन तापमान जमाव बिंदू से नीचे, जमकर हो रही बर्फबारी
इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार छुरा और विभिन्न कंपनियों के 13 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपी शातिर प्रवृत्ति का है, जो छुरा दिखाकर वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी के खिलाफ जयपुर और अजमेर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल इसके साथ ही संजय सर्किल थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.