जयपुर. प्रदेश के 2 सरकारी विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति कर दी गई है. शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने इसके आदेश जारी किए. जारी आदेश में जोधपुर के जय नारायण विश्वविद्यालय में डॉ. प्रवीण चंद्र त्रिवेदी को कुलपति बनाया गया है वहीं अलवर के राज ऋषि भृतहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में प्रोफेसर जगदीश प्रसाद यादव को कुलपति नियुक्त किया गया है. इन दोनों का ही कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष के लिए होगा.
बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने जब से राजस्थान राज्यपाल का कार्यभार संभाला है. तब से उच्च शिक्षा में नवाचारों को आगे बढ़ाने में लगे हैं. राज्यपाल ने अब तक कई ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. जिसकी चर्चा शिक्षा जगत में है
यह भी पढ़ें- अजीतगढ़: सुबह 10 बजे तक 23 ग्राम पंचायत में 13.1 प्रतिशत मतदान
खासतौर पर राज्यपाल बनने के साथ ही कलराज मिश्र अब तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में दौरा कर चुके हैं और लगभग सभी विश्वविद्यालयों की जानकारी जुटाकर उसमें सुधार में जुटे हैं. राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालय को कामकाज की दृष्टि से ऑनलाइन करने के भी निर्देश दिए हैं. इनमें स्मार्ट क्लासरूम बनाने की दिशा में कई विश्वविद्यालय में काम भी शुरू हो चुका है