जयपुर. विश्व हिंदू परिषद ने बजरंग दल के ऊपर वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. साथ ही कहा है कि झूठे आरोपों को लेकर वॉल स्ट्रीट जर्नल और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.
विहिप के अंतरराष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा कि वॉल स्ट्रीट जर्नल ने जो आरोप बजरंग दल पर लगाएं हैं वो सरासर निराधार है. बजरंग दल ने कोरोना काल के दौरान भी देश में करोड़ों लोगों की निस्वार्थ सेवा की है. उन्होंने कहा कि वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए राहुल गांधी ने भी जो आरोप लगाए हैं वो भी निराधार हैं.
पढ़ें- भारतीय नागरिकता मिलने के बाद बोले पाक विस्थापित, 'हमारे देखे गए सपने अब जरूर पूरे होंगे'
उन्होंने कहा कि बजरंग दल जैसे राष्ट्रवादी संगठन को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इसके लिए वॉल स्ट्रीट जर्नल को माफी मांगनी चाहिए. प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बताया कि इससे इनकी मानसिकता स्पष्ट झलकती है.