जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद पूरे प्रदेश को लॉक डाउन कर दिया गया है. हालांकि सड़कों पर अभी भी वाहनों की आवाजाही देखने को मिल रही है. ऐसे में अब जयपुर में बाहर से आ रहे वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
विश्वकर्मा थाना पुलिस और हरिओम जन सेवा समिति की ओर से सीकर रोड पर बाहर से आ रहे वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है. दरअसल इन वाहनों को इसलिए सैनिटाइज किया जा रहा है, क्योंकि सीकर और झुंझुनू से आने वाले अधिकतर वाहन इसी मार्ग से जयपुर में प्रवेश करते हैं. ऐसे में पुलिस ने आज सीकर रोड पर बैरिकेडिंग कर दी और शहर में प्रवेश कर रहे बाहर और स्थानीय वाहनों को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है.
ये पढ़ेंः CORONA संक्रमण के खिलाफ गहलोत सरकार का कदम स्वागत योग्य : कटारिया
बता दें कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में वाहनों के जरिए संक्रमण होने का खतरा भी फैलने लगा है. हालांकि पूरे प्रदेश को लॉक डाउन करने की घोषणा प्रदेश की सरकार ने की है. लेकिन बावजूद इसके अभी भी लोग सड़कों पर वाहनों के साथ नजर आ रहे हैं.