ETV Bharat / city

CORONA संक्रमण के खिलाफ गहलोत सरकार का कदम स्वागत योग्य : कटारिया - नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

उदयपुर में सोमवार को ता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार की ओर से जो मुहिम चलाई जा रही है उसका बीजेपी पूरा समर्थन करती है. इस दौरान कटारिया ने प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा भी की है.

Rajasthan Bharatiya Janata Party, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया
कटारिया ने कहा बीजेपी करेगी प्रदेश सरकार की मुहिम का समर्थन
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 2:32 PM IST

उदयपुर. कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार की ओर से जो मुहिम चलाई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है. ये कहना है राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का. सोमवार को कटारिया ने राज्यसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव पर भी अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किया और कहा कि हम भी चाहते हैं सब सुरक्षित रहें और इसी बात को ध्यान में रखते हुए जो भी आदेश राज्य सभा चुनाव को लेकर दिया जाएगा और विधानसभा सत्र को लेकर दिया जाएगा हमारी पार्टी उसका पालन करेगी.

कटारिया ने कहा बीजेपी करेगी प्रदेश सरकार की मुहिम का समर्थन

राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की है. साथ ही पूरी मुहिम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश सरकार का साथ देने का वादा भी किया है.

कटारिया ने कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के खिलाफ 31 मार्च तक प्रदेश में लॉक डाउन है. ऐसे में सभी लोग अपने घर ही रहें. कटारिया ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा सत्र और राज्यसभा चुनाव को लेकर भी अभी स्थिति केंद्र और राज्य सरकार को स्पष्ट करनी है.

पढ़ें- कोरोना का कहरः उदयपुर के सभी होटल बंद, देशी-विदेशी पर्यटकों को होटल खाली करने के आदेश

कटारिया ने कहा कि प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के पास विधानसभा सत्र को स्थगित करने की शक्ति है और यह निर्णय उनको लेना है. भाजपा की ओर से स्पीकर से निवेदन किया गाय है. वहीं, प्रदेश में जिस दिन विधानसभा सत्र है उसी दिन राज्यसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में स्पीकर का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से निर्णय आने के बाद ही इस बारे में स्थित स्पष्ट हो सकेगी.

कटारिया ने कहा कि राज्यसभा में वोटिंग और सदन में सत्र को लेकर प्रदेश की कई ऐसे जिले हैं जहां संक्रमण अधिक है, वहां से विधायक आएंगे तो स्थिति काफी बिगड़ सकती है. ऐसे में हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम इस संक्रमण को और अधिक ना फैलने दें.

उदयपुर. कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार की ओर से जो मुहिम चलाई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है. ये कहना है राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का. सोमवार को कटारिया ने राज्यसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव पर भी अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किया और कहा कि हम भी चाहते हैं सब सुरक्षित रहें और इसी बात को ध्यान में रखते हुए जो भी आदेश राज्य सभा चुनाव को लेकर दिया जाएगा और विधानसभा सत्र को लेकर दिया जाएगा हमारी पार्टी उसका पालन करेगी.

कटारिया ने कहा बीजेपी करेगी प्रदेश सरकार की मुहिम का समर्थन

राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की है. साथ ही पूरी मुहिम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश सरकार का साथ देने का वादा भी किया है.

कटारिया ने कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के खिलाफ 31 मार्च तक प्रदेश में लॉक डाउन है. ऐसे में सभी लोग अपने घर ही रहें. कटारिया ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा सत्र और राज्यसभा चुनाव को लेकर भी अभी स्थिति केंद्र और राज्य सरकार को स्पष्ट करनी है.

पढ़ें- कोरोना का कहरः उदयपुर के सभी होटल बंद, देशी-विदेशी पर्यटकों को होटल खाली करने के आदेश

कटारिया ने कहा कि प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के पास विधानसभा सत्र को स्थगित करने की शक्ति है और यह निर्णय उनको लेना है. भाजपा की ओर से स्पीकर से निवेदन किया गाय है. वहीं, प्रदेश में जिस दिन विधानसभा सत्र है उसी दिन राज्यसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में स्पीकर का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से निर्णय आने के बाद ही इस बारे में स्थित स्पष्ट हो सकेगी.

कटारिया ने कहा कि राज्यसभा में वोटिंग और सदन में सत्र को लेकर प्रदेश की कई ऐसे जिले हैं जहां संक्रमण अधिक है, वहां से विधायक आएंगे तो स्थिति काफी बिगड़ सकती है. ऐसे में हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम इस संक्रमण को और अधिक ना फैलने दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.