जयपुर. जयपुर नगर निगम प्रशासन पहले ही शहर के कोने-कोने को सोडियम हाइपोक्लोराड से सैनिटाइज करने में जुटा हुआ है. वहीं अब परकोटा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने के बाद अब प्रशासन ने व्यवस्थाओं को और चाक-चौबंद किया है. नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम परकोटे के सभी गेट पर तैनात की गई है, जो दमकल के जरिए वाहनों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड से छिड़काव कर रही है.
जयपुर के प्रमुख अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाट गेट और चांदपोल गेट पर ये व्यवस्था की गई है. जिसमें कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए चल रहे वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इस संबंध में फायरमैन पीएस सोपा ने बताया कि शहर में 30 फायर ब्रिगेड वाहन सैनिटेशन का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- Corona Model Helmet पहनकर जागरूक कर रही जैसलमेर पुलिस, स्थानीय युवक ने किया तैयार
वहीं परकोटे में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के कारण यहां विशेष निगरानी बरती जा रही है. इस क्रम में अब परकोटे के दरवाजों से बाहर जाने और अंदर आने वाले टू व्हीलर और फोर व्हीलर को सोडियम हाइपोक्लोराइड छिड़ककर सैनिटाइज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : राहत भरी खबर: जयपुर SMS अस्पताल से एक Corona मरीज डिस्चार्ज, पिछले 20 घंटों से कोई केस नहीं आया सामने
इससे पहले निगम प्रशासन ने दमकल का इस्तेमाल शहर के मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव करने के लिए किया. वहीं अब वाहनों को सैनिटाइज करने का जिम्मा भी इसी फायर ब्रिगेड टीम को सौंपा गया है. ताकि वाहनों पर लगे बैक्टीरिया खत्म हो और ये किसी व्यक्ति को संक्रमित करने की वजह ना बने.