ETV Bharat / state

सप्ताह भर में दो बार जयपुर आएंगे पीएम मोदी, राइजिंग राजस्थान के बाद ERCP का होगा शिलान्यास - PM NARENDRA MODI JAIPUR VISIT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दो बार आएंगे जयपुर. राइजिंग राजस्थान के बाद ERCP का होगा शिलान्यास.

PM NARENDRA MODI JAIPUR VISIT
दिसंबर में दो बार जयपुर आएंगे पीएम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 6:22 PM IST

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दो बार जयपुर आने का कार्यक्रम बन रहा है. पीएम का पहला दौरा 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बन रहा है तो दूसरा दौरा 15 दिसंबर को है. इस दिन भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर समारोह का आयोजन होना है, जिसमें पीएम शामिल होंग. पहली वर्षगांठ के दौरान पीएम मोदी प्रदेशवासियों पीकेसी-ईआरसीपी की नींव रख बड़ी सौगात दे सकते हैं. पीएम मोदी के 9 दिसंबर के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी करेंगे राइजिंग राजस्थान उद्घाटन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि 9, 10 और 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान का आयोजन होने जा रहा है. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे. सीएम ने कहा कि सरकार के पहले साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान आयोजित हो रहा है. इस समिट में कई देश-विदेशों से उद्योगपति आ रहे हैं. प्रदेश में निवेश की अपार सम्भावना है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बोले- 15 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे ERCP का शिलान्यास

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो चुनाव के समय संकल्प पत्र में वादे किए थे उन्हें एक-एक करके पूरा करने को लेकर हम संकल्पित हैं. प्रदेश की जनता को आश्वस्त कर सकते हैं कि जो भी वादा संकल्प पत्र में किया गया है, उसे पूरा किया जाएगा. राजस्थान में कितना निवेश आ सकता है, इसके लिए पूरा मंत्रिमंडल और अधिकारी इसमें लगे हैं. सीएम ने कहा कि राजस्थान की पहचान देश ही नहीं दुनिया भर में है और इस बात की खुशी होती है कि राजस्थानी भाई प्रदेश और देश के हर कोने में हैं. उन सब राजस्थानियों को प्रदेश के लिए कुछ करने की इच्छा शक्ति भी मन में है. सीएम ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति और परंपराएं देश-विदेश में अपनी पहचान रखती हैं, इसलिए जो भी निवेशक समिट में शामिल होंगे, उन्हें राजस्थान की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा. इसके लिए 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानियों के लिए कार्यक्रम रखा गया है.

ईआरसीपी का होगा शिलान्यास : राजस्थान में पूर्वी राजस्थान के लिए लाइफलाइन बनने जा रही पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट ग्लोबल समिट के बाद करने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर जयपुर में इसको लेकर बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा. उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. बताया जा रहा है कि जनसभा टोंक रोड पर वाटिका के आगे स्थित दादिया गांव में होगी.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार पहली वर्षगांठ पर देगी 76 हजार युवाओं को नियुक्ति और नई भर्तियों की सौगात

बता दें कि 21 जिलों को पीकेसी-ईआरसीपी की सौगात मिल सकती है. केंद्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच पहले ही एमओयू हो चुका है. ईआरसीपी पर केंद्र और राज्य सरकार 45 हजार करोड़ खर्च करेगी. इस से प्रोजेक्ट से कृषि, उद्योगों और पेयजल के लिए जयपुर, टोंक, अजमेर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, अलवर, भरतपुर और धौलपुर को पानी मिलेगा. नए जिले दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, डीग, शाहपुरा, केकड़ी, ब्यावर और गंगापुर तक पेयजल और सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा.

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दो बार जयपुर आने का कार्यक्रम बन रहा है. पीएम का पहला दौरा 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बन रहा है तो दूसरा दौरा 15 दिसंबर को है. इस दिन भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर समारोह का आयोजन होना है, जिसमें पीएम शामिल होंग. पहली वर्षगांठ के दौरान पीएम मोदी प्रदेशवासियों पीकेसी-ईआरसीपी की नींव रख बड़ी सौगात दे सकते हैं. पीएम मोदी के 9 दिसंबर के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी करेंगे राइजिंग राजस्थान उद्घाटन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि 9, 10 और 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान का आयोजन होने जा रहा है. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे. सीएम ने कहा कि सरकार के पहले साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान आयोजित हो रहा है. इस समिट में कई देश-विदेशों से उद्योगपति आ रहे हैं. प्रदेश में निवेश की अपार सम्भावना है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बोले- 15 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे ERCP का शिलान्यास

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो चुनाव के समय संकल्प पत्र में वादे किए थे उन्हें एक-एक करके पूरा करने को लेकर हम संकल्पित हैं. प्रदेश की जनता को आश्वस्त कर सकते हैं कि जो भी वादा संकल्प पत्र में किया गया है, उसे पूरा किया जाएगा. राजस्थान में कितना निवेश आ सकता है, इसके लिए पूरा मंत्रिमंडल और अधिकारी इसमें लगे हैं. सीएम ने कहा कि राजस्थान की पहचान देश ही नहीं दुनिया भर में है और इस बात की खुशी होती है कि राजस्थानी भाई प्रदेश और देश के हर कोने में हैं. उन सब राजस्थानियों को प्रदेश के लिए कुछ करने की इच्छा शक्ति भी मन में है. सीएम ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति और परंपराएं देश-विदेश में अपनी पहचान रखती हैं, इसलिए जो भी निवेशक समिट में शामिल होंगे, उन्हें राजस्थान की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा. इसके लिए 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानियों के लिए कार्यक्रम रखा गया है.

ईआरसीपी का होगा शिलान्यास : राजस्थान में पूर्वी राजस्थान के लिए लाइफलाइन बनने जा रही पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट ग्लोबल समिट के बाद करने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर जयपुर में इसको लेकर बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा. उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. बताया जा रहा है कि जनसभा टोंक रोड पर वाटिका के आगे स्थित दादिया गांव में होगी.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार पहली वर्षगांठ पर देगी 76 हजार युवाओं को नियुक्ति और नई भर्तियों की सौगात

बता दें कि 21 जिलों को पीकेसी-ईआरसीपी की सौगात मिल सकती है. केंद्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच पहले ही एमओयू हो चुका है. ईआरसीपी पर केंद्र और राज्य सरकार 45 हजार करोड़ खर्च करेगी. इस से प्रोजेक्ट से कृषि, उद्योगों और पेयजल के लिए जयपुर, टोंक, अजमेर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, अलवर, भरतपुर और धौलपुर को पानी मिलेगा. नए जिले दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, डीग, शाहपुरा, केकड़ी, ब्यावर और गंगापुर तक पेयजल और सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा.

Last Updated : Nov 28, 2024, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.