जयपुर. राजधानी जयपुर में आए दिन वाहन चोरी की वारदातें हो रही है. जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात वाहन चोर गणेश खटीक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं.
डीसीपी साउथ मनोज चौधरी के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों से दुपहिया वाहन चोरी की वारदातें लगातार हो रही है. वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और पिछले दिनों में घटित घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों का पता लगाने के साथ ही विशेष रूप से वाहन चोरी संबंधित अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया था.
वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी मानसरोवर संजीव कुमार चौधरी के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया.
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या
पुलिस की स्पेशल टीम पिछले 2 माह से लगातार सूचनाएं एकत्रित कर रही थी. एकत्रित सूचनाओं के आधार पर पुलिस की टीम ने कुख्यात वाहन चोर गणेश खटीक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही एक विधि से संघर्षरत बाल अपचारी निरुद्ध किया गया. पुलिस आरोपी से अन्य वाहनों को बरामद करने और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. मुहाना थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ऑपरेशन "आग" के तहत एक आरोपी गिरफ्तार अवैध देसी पिस्टल बरामद
राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने ऑपरेशन आगे के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने मामले में जयकिशन सोनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में रामनगरिया थाने के कांस्टेबल राजेश की अहम भूमिका रही है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन और एडीसीपी मनोज चौधरी के निर्देशन में रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.