जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कोरोना रिपोर्ट आ गई है. राजे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिछले कुछ समय से प्रदेश के कई नेता कोरोना की जद में आ चुके हैं. सिविल लाइंस स्थित 13 नंबर बंगले पर तैनात पूर्व मुख्यमंभी के स्टाफ की भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिछले दिनों अपने सिविल लाइन वाले बंगले पर वसुंधरा राजे भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही थी. राजे से मुलाकात करने वाले एक कार्यकर्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से वसुंधरा राजे ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था.
पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले डॉ. कफील, जेल में 5 दिनों तक नहीं दिया खाना
भाजपा कार्यकर्ता आंचल अवाना ने वसुंधरा राजे से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी. जिसके दो दिन बाद ही आंचल आवाना की कोरोना जांच की गई. जिसमें वो पॉजिटिव आई. वसुंधरा राजे और उनके स्टाफ ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था. लेकिन अब राजे की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है तो वह 2 से 3 दिन के बाद अपने आवास पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलना शुरू कर सकती हैं.
-
हुकुमपुरा, झुंझुनूं निवासी भारतीय सेना के जवान सूबेदार शमशेर अली जी की शहादत का समाचार सुन हृदय आहत है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
।।शहादत को सलाम।।
">हुकुमपुरा, झुंझुनूं निवासी भारतीय सेना के जवान सूबेदार शमशेर अली जी की शहादत का समाचार सुन हृदय आहत है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 3, 2020
।।शहादत को सलाम।।हुकुमपुरा, झुंझुनूं निवासी भारतीय सेना के जवान सूबेदार शमशेर अली जी की शहादत का समाचार सुन हृदय आहत है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 3, 2020
।।शहादत को सलाम।।
सूबेदार शमशेर अली की शहादत पर क्या बोली वसुंधरा?
वसुंधरा राजे ने झुंझुनू जिले के हुकुमपुरा गांव के रहने वाले सूबेदार शमशेर अली की शहादत पर ट्वीट किया. राजे ने ट्वीट किया "हुकुमपुरा, झुंझुनूं निवासी भारतीय सेना के जवान सूबेदार शमशेर अली जी की शहादत का समाचार सुन हृदय आहत है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, शहादत को सलाम". भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.