जयपुर. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 8 मार्च से धार्मिक यात्रा की शुरुआत करने जा रही हैं. उससे पहले रविवार को छोटी काशी के मंदिरों में राजे ने दर्शन किए और अपनी धार्मिक यात्रा को सफल बनाने की कामना की. इसके लिए पहले राजे आराध्य देव के दरबार में पहुंचीं तो वहीं उसके बाद काले हनुमानजी मंदिर पहुंच सियासी नारेबाजी के बीच ढोक लगाई.
छोटी काशी जयपुर के परकोटे में स्थित गोविंददेवजी मंदिर में वसुंधरा राजे संध्या झांकी में शामिल हुई. इस दौरान महंत ने उनकी विशेष पूजा अर्चना करवाई. जहां उन्होंने गोविंद देवजी के दर पर ढोक लगाई. दरबार में ठाकुरजी के आगे शीश नवाकर प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की.
पढ़ें- हेलीकॉप्टर और मंच पर गहलोत-पायलट साथ, भाजपा नेता कांग्रेस की एकजुटता मानने को नहीं हैं तैयार
मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उनको चुनरी, माला पहनाकर सम्मान किया. साथ ही वसुंधरा राजे ने प्रसाद ग्रहण कर मंदिर की परिक्रमा लगाई. इसके बाद सीधे राजे काले हनुमानजी मंदिर पहुंची और आरती में शामिल होकर दर्शन किए.
आस्था पर सियासत भारी, अब आई वसुंधरा की बारी
ऐसे में जब पूर्व सीएम वसुंराज राजे जैसे ही ठाकुरजी के कपाट तक पहुंचीं तो पूरा परिसर उनके नारों से गुंजायमान हो उठा. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'जय-जय राजस्थान' और 'केसरिया में हरा-हरा राजस्थान में वसुंधरा' जैसे नारे लगाए. तो वहीं राजे भी आम श्रदालुओ के बीच पहुंचकर उनके साथ फोटो खिंचवाने लगी.
इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर पूरी कॉलोनी में पुष्प वर्षा के साथ जगह-जगह उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. राजे के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, विधायक कैलाश वर्मा, सुरेंद्र पारीक ने भी दर्शन किए.