जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर हमला किया है. वसुंधरा ने ट्वीट के जरिए भाजपा में फूट की खबरों का खंडन किया और एकजुट होने की बात कही. पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थी कि वसुंधरा राजे प्रदेश बीजेपी की कार्यशैली से नाखुश हैं. राजे ने गुरुवार देर शाम राज्यपाल कलराज मिश्र और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से भी मुलाकात की.
राजमाता के कदमों पर चल रही हूं
वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि कुछ लोग भाजपा में फूट की खबरें फैला रहे हैं. उन्हें बता दूं कि भाजपा एक परिवार है, जिसको आगे बढ़ाने के लिए हम सभी एकजुट हैं, संकल्पित हैं. राजमाता जी ने मुझे सिखाया था कि जिस पार्टी के लिए मैं काम कर रही हूं उसके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. मैं उन्हीं के कदमों पर आगे बढ़ रही हूं.
-
कुछ लोग भाजपा में फूट की खबरें फैला रहे हैं। उन्हें बता दूं कि भाजपा एक परिवार है, जिसको आगे बढ़ाने के लिए हम सभी एकजुट हैं, संकल्पित हैं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजमाता जी ने मुझे सिखाया था कि जिस पार्टी की मैं कार्यकर्ता हूं उसके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और मैं उन्हीं के कदमों पर आगे बढ़ रही हूं। pic.twitter.com/0xx3mXJC0g
">कुछ लोग भाजपा में फूट की खबरें फैला रहे हैं। उन्हें बता दूं कि भाजपा एक परिवार है, जिसको आगे बढ़ाने के लिए हम सभी एकजुट हैं, संकल्पित हैं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 13, 2020
राजमाता जी ने मुझे सिखाया था कि जिस पार्टी की मैं कार्यकर्ता हूं उसके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और मैं उन्हीं के कदमों पर आगे बढ़ रही हूं। pic.twitter.com/0xx3mXJC0gकुछ लोग भाजपा में फूट की खबरें फैला रहे हैं। उन्हें बता दूं कि भाजपा एक परिवार है, जिसको आगे बढ़ाने के लिए हम सभी एकजुट हैं, संकल्पित हैं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 13, 2020
राजमाता जी ने मुझे सिखाया था कि जिस पार्टी की मैं कार्यकर्ता हूं उसके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और मैं उन्हीं के कदमों पर आगे बढ़ रही हूं। pic.twitter.com/0xx3mXJC0g
गहलोत सरकार पर कसा तंज
राजे ने एक और ट्वीट किया और प्रदेश की गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. राजे ने लिखा कि हमारी भाजपा सरकार ने पूर्ण एकजुटता के साथ 10 वर्षों तक राजस्थान की सेवा की तथा प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाया. लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमारी योजनाओं का नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया, जिसके चलते राज्य में अधिकतर विकास कार्य लंबित पड़े हैं.
-
हमारी भाजपा सरकार ने पूर्ण एकजुटता के साथ 10 वर्षों तक राजस्थान की सेवा की तथा प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमारी योजनाओं का नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया, जिसके चलते राज्य में अधिकतर विकास कार्य लंबित पड़े हैं।@BJP4Rajasthan
">हमारी भाजपा सरकार ने पूर्ण एकजुटता के साथ 10 वर्षों तक राजस्थान की सेवा की तथा प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 13, 2020
लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमारी योजनाओं का नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया, जिसके चलते राज्य में अधिकतर विकास कार्य लंबित पड़े हैं।@BJP4Rajasthanहमारी भाजपा सरकार ने पूर्ण एकजुटता के साथ 10 वर्षों तक राजस्थान की सेवा की तथा प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 13, 2020
लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमारी योजनाओं का नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया, जिसके चलते राज्य में अधिकतर विकास कार्य लंबित पड़े हैं।@BJP4Rajasthan
पढ़ें: BSP ने 6 विधायकों को जारी किया व्हिप, कांग्रेस के खिलाफ वोट करने का निर्देश
राज्यपाल से राजे की मुलाकात
वसुंधरा ने गुरुवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में मुलाकात की. दोनों के बीच प्रदेश के वर्तमान हालातों को लेकर चर्चा हुई. कोरोना से उपजे हालातों को लेकर भी दोनों ने बातचीत की. राजे लंबे समय बाद जयपुर आईं हैं. ऐसे में उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी मुलाकात की.
-
आज राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री @KalrajMishra जी से शिष्टाचार मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।@RajBhavanJaipur pic.twitter.com/lCO9BU9Uya
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री @KalrajMishra जी से शिष्टाचार मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।@RajBhavanJaipur pic.twitter.com/lCO9BU9Uya
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 13, 2020आज राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री @KalrajMishra जी से शिष्टाचार मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।@RajBhavanJaipur pic.twitter.com/lCO9BU9Uya
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 13, 2020
नेता प्रतिपक्ष से एक घंटे वार्ता
भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी राजे के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के सियासी हालातों को लेकर चर्चा हुई. कटारिया ने राजे को पिछले एक महीने से चल रहे सियासी घटनाक्रम की जानकारी दी.