जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों ने राजे के जन्मदिन के होर्डिंग और पोस्टर से जयपुर शहर को पाट दिया है. भाजपा मुख्यालय से लेकर सिविल लाइंस और शहर के विभिन्न चौराहों पर ये होर्डिंग और पोस्टर आसानी से देखे जा सकते हैं. राजे समर्थक सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को 8 मार्च हो होने वाले इस जन्मदिन आयोजन में जुटने की अपील भी कर रहे हैं. वहीं विधानसभा में मंगलवार को ही विधायक दल की बैठक भी होनी है.
होर्डिंग्स और पोस्टर में पूनिया का फोटो गायब: राजे के जन्मदिन से जुड़े होर्डिंग्स और पोस्टर भाजपा मुख्यालय के बाहर भी लगे हैं और 13 सिविल लाइंस के आसपास भी. लेकिन इन होर्डिंग्स और पोस्टर्स में वसुंधरा राजे के फोटो के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का तो फोटो है, लेकिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया का फोटो (Satish Poonia photo missing from Vasundhara Raje Birthday posters) नहीं है. पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने अपील की है कि राजे के जन्मदिन में अधिक से अधिक लोग शिरकत करें.
पढ़ें: वसुंधरा राजे का जन्मदिन या शक्ति प्रदर्शन, हाड़ौती से लेकर जयपुर तक तैयारियों में जुटे समर्थक
भाजपा विधायक दल की बैठक: भाजपा विधायकों के लिए मंगलवार को दुविधा वाला दिन होगा. क्योंकि सत्र के दौरान हर मंगलवार भाजपा विधायक दल की बैठक ना पक्ष लॉबी में होती है या बैठक सुबह 10 बजे होगी. लेकिन इस बार इसी दिन राजे का जन्मदिन है जो बूंदी जिले के केशवरायपाटन में मनाया जायेगा. अब विधायक विधानसभा में इस बैठक में शामिल हों या राजे के जन्मदिन में शामिल होने जाएं, यह चुनाव उनको करना होगा.
हालांकि राजे समर्थक कई विधायक सोमवार रात को ही जयपुर से बूंदी के लिए रवाना हो जाएंगे और कल सुबह राजे को जन्मदिन की बधाई देकर वहां से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. ताकि 8 मार्च को दोपहर के बाद सदन की कार्यवाही में भी शामिल हो सकें.