जयपुर. वसुंधरा राजे ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान में हर छठा सैंपल कोरोना पॉजिटिव आ रहा है. जिसके चलते पिछले 10 दिनों से संक्रमण की दर तीन गुना बढ़ चुकी है. वहीं हर्ष का विषय यह है कि प्रदेश में रिकवरी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देर से सही, लोग भी थोड़े सतर्क दिखाई दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि फोन कॉल हो या फिर कोई भी अन्य सोशल मीडिया माध्यम. हर जगह प्लाज़्मा और डोनर्स के लिए रिक्वेस्ट आ रही है. ऐसे में मेरा निवेदन है कि यदि आप एक COVID RECOVERED PATIENT हैं. कोरोना संक्रमण के बाद बीते कुछ महीनों में ठीक हो चुके हैं या 14 दिन पहले आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. तो अपने करीबी ब्लड बैंक जाकर प्लाज़्मा दान अवश्य करें.
पढ़ें- राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने
उन्होंने कहा कि अगर आप सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं तो #PlasmaDonor _____ (आगे अपने शहर का नाम) लिख कर पोस्ट जरूर करें. ध्यान रहे, इस कठिन दौर में आपकी यह छोटी सी पहल किसी की जिंदगी बचा सकती है.
दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. प्रतिदिन 13000 के करीब संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के खतरे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी जनता से इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने की भी अपील की.