जयपुर. लोकसभा में बहुप्रतीक्षित ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल पारित कर दिया गया, जिस पर प्रदेश भाजपा नेताओं ने भी खुशी का इजहार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया और साथ ही यह भी लिखा कि मोदी सरकार का यह निर्णय ओबीसी वर्ग के लिए कल्याणकारी साबित होगा.
पढ़ें- OBC List : 127वां संविधान संशोधन विधेयक पारित
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपनी ट्वीट में लिखा कि ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल का लोकसभा में पारित होना भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं संघीय ढांचे की सम्मानता के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह निश्चित रूप से ओबीसी वर्ग के लिए कल्याणकारी साबित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन.
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल लोकसभा में पारित हुआ जो राज्य को अपनी ओबीसी सूची बनाने की स्वतंत्रता प्रदान करेगा. सामाजिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाने इस निर्णय हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इस संशोधन बिल को पारित कर राज्य सरकारों को ओबीसी वर्ग में जातियां जोड़ने और हटाने का अधिकार दिया है. इससे पहले 15 अगस्त 2018 को 102 वां संविधान संशोधन कर पूरे देश में ओबीसी में जातियों को जोड़ने और हटाने की शक्तियां जो राज्य सरकार के पास थी वो उनसे हटाकर संसद के पास चली गई थी.
उस दौरान तय कर दिया गया था कि संविधान संशोधन के द्वारा ही ओबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ हो सकती है. लेकिन अब ओबीसी संशोधन बिल को पारित कर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को उनकी पुरानी शक्तियां लौटा दी है. जिसके जरिए राज्य सरकार ओबीसी वर्ग में जातियां जोड़ने और हटाने का काम कर सकेगी.