जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. विधानसभा में भी कई बार दुष्कर्म के मामले भाजपा उठा चुकी है और सरकार को घेर चुकी है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी गुरुवार को ट्वीट के जरिए दुष्कर्म को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए कहा कि भीलवाड़ा के रायपुर क्षेत्र में बकरियां चराने गई युवती से गैंगरेप हुआ है. लेकिन अपराधियों के खौफ और लचर कानून व्यवस्था के चलते पीड़िता ने न्याय के लिए आवाज तक नहीं उठाई.
पढ़ें- 1 मई से लागू होगी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम...नाम होगा मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना
25 दिन बाद वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अभी भी अपराधी पुलिस पकड़ से दूर हैं. सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में हो रहे लगातार बलात्कार गहलोत सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा उदाहरण है.
प्रतिदिन मामले बढ़ते जा रहे हैं. 6800 से ज्यादा केस लंबित है, पर गृह मंत्री अशोक गहलोत पूरे प्रदेश की जनता की सुरक्षा को दांव पर लगाकर फिर अपनी कुर्सी जोड़-तोड़ से बचाने में मस्त हैं.