जयपुर. हेरिटेज नगर निगम जयपुर में मतदान के बाद अब सबकी निगाहें मतगणना पर टिकी हैं. हालांकि मतगणना के साथ ही बीजेपी अपने नव-निर्वाचित पार्षदों को प्रशिक्षण के नाम पर एक जगह एकत्रित कर बाड़ेबंदी करेगी. जयपुर नगर निगम हेरिटेज के चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने न केवल इसके संकेत दिए. साथ ही यह भी कहा कि नगर निगम हेरिटेज में बीजेपी 100 में से 55 सीटों पर सीधे तौर पर जीत रही है, जबकि 15 सीटों पर कांटे का मुकाबला रहेगा.
Etv Bharat से खास बातचीत के दौरान वासुदेव देवनानी ने कहा कि मतदान के बाद जयपुर नगर निगम हेरिटेज से आने वाले बीजेपी के प्रतिनिधि और पूर्व विधायकों से हमने फीडबैक लिया है, जिसके आधार पर हम यह कह सकते हैं कि जयपुर नगर निगम हेरिटेज के 100 वार्ड में से बीजेपी 55 वार्डों में सीधे तौर पर जीत रही है. जबकि 15 वार्ड ऐसे हैं. जहां पर बीजेपी और अन्य प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला है. वहां परिणाम कुछ भी रह सकता है. देवनानी ने कहा कि हम नगर निगम हेरिटेज में अपना बोर्ड बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पेट्रोलियम रिफाइनरी में 4,654 करोड़ रुपए का कार्य पूरा, मार्च 2023 तक शुरू हो जाएगा उत्पादन : अतिरिक्त मुख्य सचिव
बाड़ेबंदी नहीं होगा प्रशिक्षण : देवनानी
वासुदेव देवनानी ने यह भी कहा कि 3 नवंबर को मतगणना होगी और संभवत: पार्टी अपने प्रत्याशियों को नगर निगम महापौर और उप महापौर चुनाव के लिए प्रशिक्षण देने के लिए एक जगह एकत्रित करें. हालांकि, यह प्रशिक्षण कहां होगा, इसका खुलासा नहीं किया गया. लेकिन इतना साफ हो चुका है कि मतगणना के दौरान ही बीजेपी अपने जीते हुए पार्षदों और अन्य विचारधारा से जुड़े समर्थित निर्दलीय पार्षदों को प्रशिक्षण के नाम पर एक जगह एकत्रित करेगी या फिर उनकी बाड़ेबंदी होगी. ये बाड़ेबंदी उप महापौर और महापौर चुनाव तक जारी रहेगी.