जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट टीम के खराब परफॉर्मेंस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इसे लेकर आरसीए कड़ा कदम उठाएगा. दरअसल इस सीजन में राजस्थान की क्रिकेट टीम हर फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन कर रही है.
मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि पिछले कुछ समय से राजस्थान की क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, ऐसे में सिलेक्टर्स और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा की जाएगी.
पढ़ेंः स्पेशल: बूंदी पुलिस के लिए साल 2019 रहा कामयाब, अब 2020 की चुनौती
वैभव गहलोत ने यह भी कहा कि इसके लिए एक ग्रीवेंस कमेटी बनाई जाएगी. ऐसे में आरसीए अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा है कि टीम से जुड़े सदस्य अगर बेहतर प्रदर्शन नहीं करेंगे, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल राजस्थान रणजी टीम से लेकर अन्य फॉर्मेट की टीम का प्रदर्शन इस साल खराब रहा है. ऐसे में टीम में खिलाड़ियों का चयन पहले भी कई बार चर्चाओं में रहा है और इस पर सवाल भी उठे हैं. ऐसे में आज आरसीए अध्यक्ष ने कहा है कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एक्शन जरूर लेगा.