ETV Bharat / city

RCA Election 2022 : वैभव गहलोत ने अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, सीपी जोशी के बैनर पर लड़ेंगे चुनाव - राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन चुनाव 2022 लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. वैभव गहलोत ने सोमवार को आरसीए एकेडमी पहुंच कर नामांकन (Vaibhav Gehlot filed nomination for RCA President) किया.

RCA Election 2022
वैभव गहलोत
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 6:11 PM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव 30 सितंबर को होना (RCA Election 2022) है. आरसीए के चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू चुकी है. आरसीए के वर्तमान अध्यक्ष वैभव गहलोत नामांकन भरने के लिए राजस्थान क्रिकेट एकेडमी पहुंचे और पूजा-अर्चना करने के बाद नामांकन भरा (Vaibhav Gehlot filed nomination for RCA President) है. नामांकन भरने के दौरान उनकी बेटी कश्विनी और जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी वैभव गहलोत के साथ मौजूद रहे.

प्रदेश क्रिकेट को बेहतर करेंगे : इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि डॉक्टर सीपी जोशी ने एक बार फिर उन्हें क्रिकेट की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में आगामी 3 साल में प्रदेश के क्रिकेट को किस तरह से और बेहतर किया जाए, इसे लेकर हमारी पूरी कार्यकारिणी काम करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में हमने जयपुर में नया क्रिकेट स्टेडियम तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है और कुछ ही सालों बाद एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम जयपुर में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक बार फिर मारवाड़ की क्रिकेट को पटरी पर लाया गया है.

वैभव गहलोत Exclusive Interviews

पढ़ें: RCA election 2022: अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत की ताजपोशी लगभग तय, जानें क्यों?

जल्द ही लीजेंड क्रिकेट के मुकाबले होंगे : उन्होंने कहा पिछले कुछ सालों से जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की सार संभाल नहीं हो पा रही थी. लेकिन हमने एक बार फिर से जोधपुर के क्रिकेट स्टेडियम को रिनोवेट करवाया. उन्होंने कहा कि जल्द ही लीजेंड क्रिकेट लीग के मुकाबले भी जोधपुर में खेले जाएंगे. इसके अलावा हमारी कोशिश रहेगी कि जोधपुर के स्टेडियम में इंटरनेशनल और आईपीएल मैच की आयोजित कराए जाए.

अन्य पदों पर नहीं हुआ नामांकन नहीं : फिलहाल, वैभव गहलोत गुट की ओर से सोमवार को अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया गया है. लेकिन अन्य पदों पर अभी तक नामांकन दाखिल नहीं हो पाया है. जिसे लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि हमारी कार्यकारिणी लगभग तैयार है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के तहत आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके बाद 27 तारीख को नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी. 28 तारीख को योग्य उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. 29 तारीख को नाम वापसी और 29 सितंबर को नाम वापसी होगी और 30 सितंबर को चुनाव आयोजित किए जाएंगे.

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव 30 सितंबर को होना (RCA Election 2022) है. आरसीए के चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू चुकी है. आरसीए के वर्तमान अध्यक्ष वैभव गहलोत नामांकन भरने के लिए राजस्थान क्रिकेट एकेडमी पहुंचे और पूजा-अर्चना करने के बाद नामांकन भरा (Vaibhav Gehlot filed nomination for RCA President) है. नामांकन भरने के दौरान उनकी बेटी कश्विनी और जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी वैभव गहलोत के साथ मौजूद रहे.

प्रदेश क्रिकेट को बेहतर करेंगे : इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि डॉक्टर सीपी जोशी ने एक बार फिर उन्हें क्रिकेट की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में आगामी 3 साल में प्रदेश के क्रिकेट को किस तरह से और बेहतर किया जाए, इसे लेकर हमारी पूरी कार्यकारिणी काम करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में हमने जयपुर में नया क्रिकेट स्टेडियम तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है और कुछ ही सालों बाद एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम जयपुर में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक बार फिर मारवाड़ की क्रिकेट को पटरी पर लाया गया है.

वैभव गहलोत Exclusive Interviews

पढ़ें: RCA election 2022: अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत की ताजपोशी लगभग तय, जानें क्यों?

जल्द ही लीजेंड क्रिकेट के मुकाबले होंगे : उन्होंने कहा पिछले कुछ सालों से जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की सार संभाल नहीं हो पा रही थी. लेकिन हमने एक बार फिर से जोधपुर के क्रिकेट स्टेडियम को रिनोवेट करवाया. उन्होंने कहा कि जल्द ही लीजेंड क्रिकेट लीग के मुकाबले भी जोधपुर में खेले जाएंगे. इसके अलावा हमारी कोशिश रहेगी कि जोधपुर के स्टेडियम में इंटरनेशनल और आईपीएल मैच की आयोजित कराए जाए.

अन्य पदों पर नहीं हुआ नामांकन नहीं : फिलहाल, वैभव गहलोत गुट की ओर से सोमवार को अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया गया है. लेकिन अन्य पदों पर अभी तक नामांकन दाखिल नहीं हो पाया है. जिसे लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि हमारी कार्यकारिणी लगभग तैयार है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के तहत आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके बाद 27 तारीख को नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी. 28 तारीख को योग्य उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. 29 तारीख को नाम वापसी और 29 सितंबर को नाम वापसी होगी और 30 सितंबर को चुनाव आयोजित किए जाएंगे.

Last Updated : Sep 26, 2022, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.