ETV Bharat / city

पिंक सिटी प्रेस क्लब में 611 मीडियाकर्मी और परिजनों का वैक्सीनेशन - Pinkcity Press Club

पिंक सिटी प्रेस क्लब एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को क्लब परिसर में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. इसमें 611 मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों का वैक्सीनेशन किया गया.

कोरोना टीकाकरण शिविर  पिंकसिटी प्रेस क्लब  राजस्थान में मीडियाकर्मी  मीडियाकर्मी  Media worker  Media workers in rajasthan  Pinkcity Press Club  Corona Vaccination Camp
611 मीडियाकर्मी और परिजनों का वैक्सीनेशन
author img

By

Published : May 6, 2021, 11:49 PM IST

जयपुर. पिंक सिटी प्रेस क्लब एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को क्लब परिसर में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. कैंप में 611 मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों का वैक्सीनेशन किया गया.

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया, कोरोना बचाव के लिए डॉ. प्रदीप यादव और डीजी रानी के नेतृत्व में नर्सिंग कर्मचारियों ने 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 611 पत्रकारों एवं उनके परिजनों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई. पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने कहा, कोविड- 19 महामारी के दौरान पत्रकार विषम परिस्थिति में काम कर रहे हैं. ऐसे में पत्रकारों और परिजनों को कोरोना से बचाव को देखते हुए प्रेस क्लब प्रबन्धन ने वैक्सीनेशन करवाने का निर्णय लिया और राज्य सरकार ने आग्रह स्वीकार कर दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर लगाया. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार जताया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा, 31 मई तक रहेगी शादियों पर भी रोक

वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन कक्ष एवं ऑबर्जेवेशन रूम में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया. उन्होंने बताया, 7 मई को भी कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना करते हुए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मियों की टीम ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए विस्तृत जानकारी दी. शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों और परिजनों को निःशुल्क सेनेटाइजर भी वितरित किया गया. इस मौके पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, भारत दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह राजावत, नमोनारायण अवस्थी, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव और वसीम अकरम कुरैशी आदि मौजूद रहे.

जयपुर. पिंक सिटी प्रेस क्लब एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को क्लब परिसर में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. कैंप में 611 मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों का वैक्सीनेशन किया गया.

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया, कोरोना बचाव के लिए डॉ. प्रदीप यादव और डीजी रानी के नेतृत्व में नर्सिंग कर्मचारियों ने 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 611 पत्रकारों एवं उनके परिजनों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई. पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने कहा, कोविड- 19 महामारी के दौरान पत्रकार विषम परिस्थिति में काम कर रहे हैं. ऐसे में पत्रकारों और परिजनों को कोरोना से बचाव को देखते हुए प्रेस क्लब प्रबन्धन ने वैक्सीनेशन करवाने का निर्णय लिया और राज्य सरकार ने आग्रह स्वीकार कर दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर लगाया. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार जताया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा, 31 मई तक रहेगी शादियों पर भी रोक

वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन कक्ष एवं ऑबर्जेवेशन रूम में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया. उन्होंने बताया, 7 मई को भी कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना करते हुए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मियों की टीम ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए विस्तृत जानकारी दी. शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों और परिजनों को निःशुल्क सेनेटाइजर भी वितरित किया गया. इस मौके पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, भारत दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह राजावत, नमोनारायण अवस्थी, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव और वसीम अकरम कुरैशी आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.