ETV Bharat / city

जयपुर: वी सतीश और सतीश पूनिया ने केन्द्रीय मंत्रियों और जिला अध्यक्षों से किया संवाद - covid 19 news

देश में फैले कोरोना वायरस के चलते हर राज्य में लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाध्यक्षों से संवाद किया. इस दौरान वी सतीश और सतीश पूनिया ने जिला अध्यक्षों को विभिन्न दिशा-निर्देश भी दिए.

राजस्थान की खबर, jaipur news
वी सतीश और सतीश पूनिया ने जिलाध्यक्षों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 9:17 PM IST

जयपुर. जिले में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाध्यक्षों से संवाद किया. संगठन की रीति-नीति के अनुरूप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई. सभी जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने जिले में चल रहे राहत कार्यों की जानकारी दी.

राजस्थान की खबर, jaipur news
वी सतीश और सतीश पूनिया ने जिलाध्यक्षों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

इस दौरान वी सतीश और सतीश पूनिया ने जिला अध्यक्षों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए. इससे पहले वी सतीश और सतीश पूनिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों पर चर्चा की. जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, उप नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ मौजूद रहे. सतीश पूनिया ने कहा कि 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को विशेष अभियान के रूप में भाजपा कार्यकर्ता चलाएंगे. जिसको लेकर 11 अप्रैल से विशेष अभियान चल रहा है.

पढ़ें- लॉकडाउन में लेडी सिंघम के चर्चे, लोगों को घर में रहने की दे रही हिदायत

प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपील में कहा था कि लॉकडाउन में देश का कोई गरीब भूखा ना सोएं, भाजपा कार्यकर्ताओं को इसकी चिंता करनी है. साथ ही भोजन सामग्री बांटते समय अपने मुंह को कवर करना है और हर कार्यकर्ता को और लोगों को भी मास्क देना है.

कोरोना के योद्धाओं को धन्यवाद दें. कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए आरोग्य सेतु एप कार्यकर्ता खुद भी डाउनलोड करें और 40 दूसरे लोगों को भी करवाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई की इस मुश्किल घड़ी में पीएम केयर फंड में खुद भी दान करें और 40 अन्य लोगों से भी करवायें.

पूनिया ने कहा कि 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेशभर में भाजपा का विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसको लेकर कार्यकर्ता और पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई. फिर बैसाखी के दिन किसान कल्याण की कामना करते हुए बैसाखी की पोस्ट हम करें. ये दिन भारत के किसानों के लिए बहुत महत्व का दिन है. इसके अलावा संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को है. इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर ही इन महापुरुषों की जयंती पर इनके चित्रों को माल्यार्पण करके मनाएंगे. जीवन पर्यन्त समाज के लिए अमूल्य योगदान देने वाले इन महापुरुषों की जयंती के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर कार्यकर्ता इन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देंगे.

पढ़ें- Coron Effect : लंबी लड़ाई के लिए प्रशासन ने कसी कमर, लिए कई अहम फैसले

रविवार को ट्वीट के जरिए पुनिया ने किन महापुरुषों को किया नमन-

पूनिया ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि राजस्थान की माटी के सपूत जो सरलता, सादगी और उच्च विचारों के लिए संपूर्ण राष्ट्र में जाने गए ऐसे आदरणीय सुंदर सिंह भंडारी की 99वीं जयंती पर उन्हें नमन. सिख समुदाय के नौवें गुरु तेग बहादुर के 400 और प्रकाश पर्व और हमारे वीर योद्धा राणा सांगा की 538वीं जयंती पर नमन करता हूं.

वहीं, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भाजपा के स्तंभकारों में से एक स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया.

जयपुर. जिले में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाध्यक्षों से संवाद किया. संगठन की रीति-नीति के अनुरूप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई. सभी जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने जिले में चल रहे राहत कार्यों की जानकारी दी.

राजस्थान की खबर, jaipur news
वी सतीश और सतीश पूनिया ने जिलाध्यक्षों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

इस दौरान वी सतीश और सतीश पूनिया ने जिला अध्यक्षों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए. इससे पहले वी सतीश और सतीश पूनिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों पर चर्चा की. जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, उप नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ मौजूद रहे. सतीश पूनिया ने कहा कि 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को विशेष अभियान के रूप में भाजपा कार्यकर्ता चलाएंगे. जिसको लेकर 11 अप्रैल से विशेष अभियान चल रहा है.

पढ़ें- लॉकडाउन में लेडी सिंघम के चर्चे, लोगों को घर में रहने की दे रही हिदायत

प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपील में कहा था कि लॉकडाउन में देश का कोई गरीब भूखा ना सोएं, भाजपा कार्यकर्ताओं को इसकी चिंता करनी है. साथ ही भोजन सामग्री बांटते समय अपने मुंह को कवर करना है और हर कार्यकर्ता को और लोगों को भी मास्क देना है.

कोरोना के योद्धाओं को धन्यवाद दें. कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए आरोग्य सेतु एप कार्यकर्ता खुद भी डाउनलोड करें और 40 दूसरे लोगों को भी करवाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई की इस मुश्किल घड़ी में पीएम केयर फंड में खुद भी दान करें और 40 अन्य लोगों से भी करवायें.

पूनिया ने कहा कि 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेशभर में भाजपा का विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसको लेकर कार्यकर्ता और पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई. फिर बैसाखी के दिन किसान कल्याण की कामना करते हुए बैसाखी की पोस्ट हम करें. ये दिन भारत के किसानों के लिए बहुत महत्व का दिन है. इसके अलावा संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को है. इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर ही इन महापुरुषों की जयंती पर इनके चित्रों को माल्यार्पण करके मनाएंगे. जीवन पर्यन्त समाज के लिए अमूल्य योगदान देने वाले इन महापुरुषों की जयंती के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर कार्यकर्ता इन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देंगे.

पढ़ें- Coron Effect : लंबी लड़ाई के लिए प्रशासन ने कसी कमर, लिए कई अहम फैसले

रविवार को ट्वीट के जरिए पुनिया ने किन महापुरुषों को किया नमन-

पूनिया ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि राजस्थान की माटी के सपूत जो सरलता, सादगी और उच्च विचारों के लिए संपूर्ण राष्ट्र में जाने गए ऐसे आदरणीय सुंदर सिंह भंडारी की 99वीं जयंती पर उन्हें नमन. सिख समुदाय के नौवें गुरु तेग बहादुर के 400 और प्रकाश पर्व और हमारे वीर योद्धा राणा सांगा की 538वीं जयंती पर नमन करता हूं.

वहीं, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भाजपा के स्तंभकारों में से एक स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.