ETV Bharat / city

विदेशों में फंसे राजस्थानी स्टूडेंट्स से विदेश राज्य मंत्री और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष करेंगे संवाद

कोरोना के कारण विदेशों में फंसे राजस्थान के स्टूडेंट्स से गुरुवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. विदेश राज्य मंत्री के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी बड़ी संख्या में विदेशों में अध्यनरत राजस्थान के स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे.

Interaction with Rajasthani students, जयपुर न्यूज
विदेशों में फंसे राजस्थान के स्टूडेंट्स से वी मुरलीधरन और सतीश पूनिया करेंगे संवाद
author img

By

Published : May 7, 2020, 10:54 AM IST

जयपुर. कोरोना संकट के चलते विदेशों में फंसे राजस्थान के स्टूडेंट्स की भारत वापसी से पहले गुरुवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन उनसे संवाद करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले संवाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल रहेंगे. विदेश राज्य मंत्री इस दौरान राजस्थान के बड़ी संख्या में विदेशों में अध्ययनरत स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे. वहीं राजस्थान के कुछ जिलों में रह रहे उनके अभिभावकों से भी इस दौरान संवाद किया जाएगा.

ये संवाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की पहल पर किया जा रहा है. हाल ही में पूनिया ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री से दूरभाष और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आग्रह किया था कि वे विदेशों में अध्ययन के लिए गए राजस्थान के स्टूडेंट्स से बात कर जल्द से जल्द भारत वापसी में उनकी मदद करें. विदेश राज्य मंत्री ने पूनिया के आग्रह को स्वीकार करने के बाद गुरुवार दोपहर 1:45 बजे इन स्टूडेंट्स से संवाद करना सुनिश्चित किया है.

पढ़ें- बड़ा फैसला : अनाधिकृत लोगों की आवाजाही रोकने के लिए राज्य की सीमाएं सील

संवाद के दौरान विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन विद्यार्थियों को भारत सरकार की गाइडलाइन से अवगत कराएंगे. साथ ही किस तरह उनकी भारत वापसी सुनिश्चित कराई जा रही है, इस बारे में भी बात करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यूएस, यूके, फिलीपींस, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान सहित कई देशों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी जुड़ेंगे.

उल्लेखनीय है कि इस साल मार्च के महीने में विदेश मंत्री एस जयशंकर से दिल्ली में मुलाकात कर सतीश पूनिया ने ये मुद्दा उठाया था. जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने विद्यार्थियों की मदद के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की थी.

जयपुर. कोरोना संकट के चलते विदेशों में फंसे राजस्थान के स्टूडेंट्स की भारत वापसी से पहले गुरुवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन उनसे संवाद करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले संवाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल रहेंगे. विदेश राज्य मंत्री इस दौरान राजस्थान के बड़ी संख्या में विदेशों में अध्ययनरत स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे. वहीं राजस्थान के कुछ जिलों में रह रहे उनके अभिभावकों से भी इस दौरान संवाद किया जाएगा.

ये संवाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की पहल पर किया जा रहा है. हाल ही में पूनिया ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री से दूरभाष और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आग्रह किया था कि वे विदेशों में अध्ययन के लिए गए राजस्थान के स्टूडेंट्स से बात कर जल्द से जल्द भारत वापसी में उनकी मदद करें. विदेश राज्य मंत्री ने पूनिया के आग्रह को स्वीकार करने के बाद गुरुवार दोपहर 1:45 बजे इन स्टूडेंट्स से संवाद करना सुनिश्चित किया है.

पढ़ें- बड़ा फैसला : अनाधिकृत लोगों की आवाजाही रोकने के लिए राज्य की सीमाएं सील

संवाद के दौरान विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन विद्यार्थियों को भारत सरकार की गाइडलाइन से अवगत कराएंगे. साथ ही किस तरह उनकी भारत वापसी सुनिश्चित कराई जा रही है, इस बारे में भी बात करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यूएस, यूके, फिलीपींस, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान सहित कई देशों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी जुड़ेंगे.

उल्लेखनीय है कि इस साल मार्च के महीने में विदेश मंत्री एस जयशंकर से दिल्ली में मुलाकात कर सतीश पूनिया ने ये मुद्दा उठाया था. जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने विद्यार्थियों की मदद के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.