ETV Bharat / city

विदेश में फंसे छात्रों से विदेश राज्य मंत्री और BJP प्रदेशाध्यक्ष ने की बात, 7 दिन में वतन वापसी का दिया आश्वासन - विदेश में राजस्थानी स्टूडेंट्स

विदेशों में फंसे राजस्थान के स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों से केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने संवाद किया. इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को अगले 7 दिनों में वापसी कराने का आश्वासन दिया.

BJP President Satish Poonia, जयपुर न्यूज
विदेश में फंसे स्टूडेंट्स से वी मुरलीधरन और पूनिया ने किया संवाद
author img

By

Published : May 7, 2020, 8:56 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के चलते विदेश में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं की वतन वापसी संभवत अगले 7 दिन में हो जाएगी. राजस्थान के ऐसे स्टूडेंट और उनके अभिभावकों से गुरुवार को हुए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के संवाद के दौरान ये आश्वासन दिया गया.

विदेश में फंसे स्टूडेंट्स से वी मुरलीधरन और पूनिया ने किया संवाद

वहीं इस संवाद के दौरान अभिभावकों ने केंद्र सरकार से संकट के समय स्टूडेंट्स की भारत वापसी पूरी तरह निशुल्क किए जाने का आग्रह भी किया. पूनिया की पहल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए संवाद में करीब 6 देशों में अध्ययनरत राजस्थान के कई स्टूडेंट्स और अभिभावक शामिल हुए.

पढ़ें- कृषक कल्याण फीस के विरोध में मंडियां और मिलें 5 दिन के लिए बंद...

संवाद के दौरान विदेश राज्य मंत्री ने स्टूडेंट्स की वतन वापसी को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी. साथ ही स्टूडेंट्स से कहा गया कि वे संबंधित देशों के दूतावास से संपर्क में रहें, ताकि उन्हें भारत वापसी को लेकर तमाम जानकारियां और दिशा निर्देश दिए जा सकें.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े अभिभावक रोशन सैनी ने बताया कि विदेशों से भारत लाए जाने वाले स्टूडेंट्स को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखने और फिर मेडिकल चेकअप कराने के बाद इन्हें अपने परिवार जनों को सुपुर्द किए जाने की जानकारी संवाद के दौरान दी गई. हालांकि विदेश से भारत वापसी में होने वाले खर्चे को लेकर कुछ अभिभावकों ने इसे पूरी तरह निशुल्क किए जाने का आग्रह भी सरकार से किया.

पढ़ें- उदयपुर में पत्रकारों का फिर से हुआ कोरोना टेस्ट, 24 घंटों बाद आएगी रिपोर्ट

वहीं क्वॉरेंटाइन के दौरान किसी प्रकार का कोई शुल्क ना लिए जाने की अपील भी की. अभिभावकों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार उनके बच्चों को सुरक्षित अपने परिवारों तक जल्द ही पहुंचाएगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यूएस, यूके, कजाकिस्तान, फिलीपींस, सिंगापुर और किर्गिस्तान के शहरों में बड़ी संख्या में अध्ययनरत राजस्थानी छात्र-छात्राएं जुड़े.

जयपुर. कोरोना संकट के चलते विदेश में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं की वतन वापसी संभवत अगले 7 दिन में हो जाएगी. राजस्थान के ऐसे स्टूडेंट और उनके अभिभावकों से गुरुवार को हुए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के संवाद के दौरान ये आश्वासन दिया गया.

विदेश में फंसे स्टूडेंट्स से वी मुरलीधरन और पूनिया ने किया संवाद

वहीं इस संवाद के दौरान अभिभावकों ने केंद्र सरकार से संकट के समय स्टूडेंट्स की भारत वापसी पूरी तरह निशुल्क किए जाने का आग्रह भी किया. पूनिया की पहल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए संवाद में करीब 6 देशों में अध्ययनरत राजस्थान के कई स्टूडेंट्स और अभिभावक शामिल हुए.

पढ़ें- कृषक कल्याण फीस के विरोध में मंडियां और मिलें 5 दिन के लिए बंद...

संवाद के दौरान विदेश राज्य मंत्री ने स्टूडेंट्स की वतन वापसी को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी. साथ ही स्टूडेंट्स से कहा गया कि वे संबंधित देशों के दूतावास से संपर्क में रहें, ताकि उन्हें भारत वापसी को लेकर तमाम जानकारियां और दिशा निर्देश दिए जा सकें.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े अभिभावक रोशन सैनी ने बताया कि विदेशों से भारत लाए जाने वाले स्टूडेंट्स को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखने और फिर मेडिकल चेकअप कराने के बाद इन्हें अपने परिवार जनों को सुपुर्द किए जाने की जानकारी संवाद के दौरान दी गई. हालांकि विदेश से भारत वापसी में होने वाले खर्चे को लेकर कुछ अभिभावकों ने इसे पूरी तरह निशुल्क किए जाने का आग्रह भी सरकार से किया.

पढ़ें- उदयपुर में पत्रकारों का फिर से हुआ कोरोना टेस्ट, 24 घंटों बाद आएगी रिपोर्ट

वहीं क्वॉरेंटाइन के दौरान किसी प्रकार का कोई शुल्क ना लिए जाने की अपील भी की. अभिभावकों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार उनके बच्चों को सुरक्षित अपने परिवारों तक जल्द ही पहुंचाएगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यूएस, यूके, कजाकिस्तान, फिलीपींस, सिंगापुर और किर्गिस्तान के शहरों में बड़ी संख्या में अध्ययनरत राजस्थानी छात्र-छात्राएं जुड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.