जयपुर. यूपी में मेडिकल के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC ) की ओर से महिला हेल्थ वर्कर्स के पद पर ढेरों वैकेंसी निकली है. आयोग ने 9212 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बता दें आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. आवेदन व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2022 है. वहीं, आवेदक अपने फॉर्म का प्रिंटआउट तब तक नहीं निकाल सकेंगे, जब तक बैंक द्वारा उनकी फीस का समायोजन नहीं कर दिया जाता. इसलिए उम्मीदवार 7 दिनों के अंदर यानी 12 जनवरी तक बैंक से शुल्क का समायोजन अनिवार्य रूप से करा लें.
UPSSSC कुल 9212 पदों पर भर्तियां करेंगी
राज्य में महिला हेल्थ वर्कर के पद पर निकली वैकेंसी (Female Health Worker Recruitment 2021) के लिए आज यानी 15 दिसंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. वैकेंसी की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
पीईटी की परीक्षा पास करना है जरूरी
स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 9212 पदों पर शार्टलिस्टिंग अभ्यर्थियों के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के नंबरों के आधार पर की जाएगी. इसके लिए पीईटी की परीक्षा देना जरूरी है.
पढ़ें- December Vacancies 2021: राजस्थान पुलिस में आठवीं, दसवीं पास के लिए 4588 पदों पर भर्ती
ऐसे करें आवेदन
पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ उम्मीदवारों के वेरिफिकेशन के लिए दो विकल्प दिए गए हैं. पर्सनल डिटेल्स और ओटीटी के माध्यम से लॉगिन किया जा सकेगा. लॉगिन के बाद पहले भाग में नाम, एड्रेस, रिजर्वेशन कैटेगरी, मोबाइल नंबर और ईमेल भरना होगा. इसके साथ ही स्टेप बाय स्टेप डिटेल्स जरूरत के आधार पर देनी होगी. सभी के लिए फॉर्म फीस 25 रुपये रखी गई है. उम्मीदवार किसी भी माध्यम जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई के ई-चालान से फीस भर सकेंगे. इस भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार ही पात्र होंगे. इन पदों पर आयु की गणना 1 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी.
जानें किस वर्ग के लिए कितने पद आरक्षित हैं
1. अनारक्षित वर्ग - 4865
2. अनुसूचित जाति - 1346
3. अनुसूचित जनजाति - 420
4. अन्य पिछड़ा वर्ग - 1660
5. ईडब्ल्यूएस - 921