जयपुर. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उषा शर्मा राजस्थान की नई मुख्य सचिव (Usha Sharma can be Chief Secretary) बनाई जा सकती है. हाल ही में केंद्र सरकार ने उषा शर्मा की सेवाएं राजस्थान सरकार को सौंपने का आदेश जारी कर दिया है. इस संबंध में डीओपीटी ने रिलीव करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. यही कारण है कि अब उषा शर्मा के नई मुख्य सचिव बनाए जाने की संभावनाएं प्रबल हो गईं हैं.
हालांकि प्रदेश सरकार ने मौजूदा मुख्य सचिव निरंजन आर्य को एक्सटेंशन दिए जाने को लेकर अनुमति मांगी थी जिसके बाद यह चर्चा थी कि संभवत: आर्य को ही इस पद पर कुछ माह का एक्सटेंशन और मिल सकता है, लेकिन रविवार दोपहर केंद्र से उषा शर्मा के रिलीव आर्डर सामने आने के बाद अब चर्चाएं बदल गई हैं. उषा शर्मा राजस्थान केडर की 1985 बैच की वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं. हाल ही में वे केंद्र के युवा व खेल मामलात मंत्रालय में सचिव की भूमिका निभा रही थीं.
पढ़ें. निरंजन आर्य ही रहेंगे राजस्थान के मुख्य सचिव, सरकार ने एक्सटेंशन की फाइल भेजी दिल्ली !
उषा शर्मा को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाए जाने की संभावना इसलिए भी प्रबल मानी जा रही है क्योंकि वह प्रदेश के एक दिग्गज कांग्रेसी नेता की रिश्तेदार भी हैं. यदि उषा शर्मा को राज्य की नई मुख्य सचिव बनाया जाता है तो वह प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव होंगी.