जयपुर. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी हो गई है. ट्रंप के दौरे से पूर्व अमेरिकी वायुसेना का विमान सी-17 रविवार दोपहर 3 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा. यह विमान ट्रंप के विमान की लैंडिंग की जरूरी उपकरण लेकर जयपुर आया है.
दरअसल, ट्रंप विमान बोइंग-747 से आ रहे हैं, उसकी लैंडिंग के जरूरी उपकरण जयपुर एयरपोर्ट पर उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में यह कार्गो सी-17 विमान ग्राउंड हैंडलिंग के एक्यूमेंट लेकर जयपुर आया है. बता दें कि कल भी एक विमान जयपुर आया था, वह भी कुछ उपकरण लेकर जयपुर उतार कर गया था, जिसके बाद आज एक और विमान जयपुर एयरपोर्ट पर आया है.
ये पढ़ेंः विधानसभा में 43 विधायक बने 'मौनी बाबा', नहीं पूछा जनता से जुड़ा एक भी सवाल
वहीं यह विमान 3 दिन जयपुर एयरपोर्ट पर ही रहेगा, आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप कल से दो दिवसीय दौरे पर भारत में रहेंगे, ऐसे में दिल्ली में उनकी फ्लाइट्स की लैंडिंग के समय पर खराब मौसम का अनुमान भी जताया जा रहा है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट को डोनाल्ड ट्रंप के लिए पहला वैकल्पिक ऑप्शन के तौर पर रखा है, जिसके चलते जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन और सीआईएसएफ भी हाई अलर्ट पर हैं.
जानकारी के अनुसार आज जो विमान आया है, वह ट्रंप के दौरा करने तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही रहेगा, इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार आज रात 8 बजे एक और विमान जयपुर एयरपोर्ट पर आएगा और उसमें कुछ अमेरिकी सैनिक भी आएंगे, ऐसे में वह विमान भी 3 दिन तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही रहेगा.
दो टीमें पहले कर चुकी हैं दौरा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. सोमवार को अमेरिकी दूतावास की 3 सदस्य टीम भी जयपुर एयरपोर्ट पर आई थी, उसके बाद मंगलवार को 4 सदस्य अन्य टीम भी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचकर ट्रैफिक , इन्फ्राट्रक्चर और फैसिलिटी का निरीक्षण किया था.