जयपुर. कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार बढ़ते आंकड़े का राजस्थान में भी असर दिखने लगा है. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़े ने अभिभावकों को एक बार फिर चिंतित कर दिया है.
इसी आशंका के चलते अभिभावक स्कूली बच्चों की परीक्षा भी ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन करवाना चाह रहे हैं. इसी मांग को लेकर सोमवार को राजधानी जयपुर के जवाहर नगर स्थित एमपीएस स्कूल के बाहर अभिभावकों ने हंगामा कर दिया.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन का तृतीय चरण शुरू, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गिरिजा व्यास ने लगाई कोरोना वैक्सीन
अभिभावकों की मांग है कि एक बार जब फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है तो विद्यार्थियों की परीक्षा ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन करवाई जाए. अपनी इस मांग को लेकर सैंकड़ों अभिभावक सोमवार को एमपीएस स्कूल के बाहर इकठ्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे. वहां हंगामा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया लेकिन अभिभावक नहीं माने. हालांकि, बाद में पुलिस ने अभिभावकों को समझाकर मामला शांत करवाया.