जयपुर. बेरोजगारों की अलग-अलग भर्तियों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव लगातार सक्रिय हैं. उपेन ने बुधवार को बिजली कंपनियों में भर्ती को लेकर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने तकनीकी सहायक पदों की विज्ञप्ति (demand of Technical Assistant post recruitment release) जल्द जारी करने की मांग की.
उपेन यादव ने अधिकारियों के सामने बेरोजगारों का पक्ष रखा और तकनीकी सहायक की विज्ञप्ति जल्द जारी करने की मांग की. उपेन ने जेईएन, जूनियर असिस्टेंट सहित विभिन्न परीक्षाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा, परीक्षाओं के समयबद्ध आयोजन और नियुक्ति की मांग भी उठाई.
पढ़ें: REET Paper Leak Case 2021: मेरी रेकी कर रहा रीट भर्ती पेपर लीक गिरोह, मुझे जान का खतरा- उपेन यादव
उपेन ने कहा वर्तमान में कई ऐसी भर्तियां हैं जो लंबे समय से लंबित चल रही हैं. लंबे समय से विद्यार्थी तैयारी भी कर रहे हैं, लेकिन भर्ती में देरी कारण इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यालय में हुई जनसुनवाई में बड़ी संख्या में विद्यार्थी ऊर्जा विभाग की भर्तियों की समस्या लेकर पहुंचे थे. इसलिए बेरोजगार युवाओं की समस्या के समाधान के लिए ही ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान रणवीर सिंह, आलोक शर्मा, जयपुर डिस्कॉम के राकेश शर्मा, डायरेक्टर तकनीकी केपी वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.