जयपुर. शासन सचिवालय की सुरक्षा पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े हुए हैं. आईएएस अफसर टीना डाबी के ऑफिस में एक अनजान व्यक्ति घुस गया. जिसे देखकर एकबारगी टीना डाबी भी घबरा गईं.
सोमवार को वित्त विभाग की सचिव के पद पर तैनात आईएएस टीना डाबी जब अपने दफ्तर पहुंची तो वहां पर मौजूद एक अनजान व्यक्ति देख कर आश्चर्यचकित रह गई. टीना डाबी ने पहले तो ऑफिस स्टाफ का व्यक्ति समझा. लेकिन बाद में जब उन्होंने पूछा कि आप दफ्तर में क्यों बैठे हैं तो वह कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाया. अनजान व्यक्ति की उनके चैंबर में मौजूदगी से वह एक बार घबरा सी गई. इसके बाद आईएएस ने सिक्योरिटी को सूचना दी.
सिक्योरिटी अधिकारियों को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए. सूचना के बाद सिक्योरिटी वालों ने उससे पूछताछ की. हालांकि व्यक्ति ने अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दी. इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उसे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें. दो टॉपर्स...जो IAS में शानदार ढंग से चयनित हुए...लेकिन सही हमसफर न चुन सके
इस मामले में आईएएस ने पालना रिपोर्ट मांगी तो सुरक्षा और कार्मिक विभाग के अधिकारी जवाब नहीं दे पाए. खास बात यह थी कि उस व्यक्ति के पास एंट्री पास भी नहीं था. ऐसे में सवाल उठता है कि गेट पर सुरक्षाकर्मी होने के बाद भी उसने सचिवालय में प्रवेश कैसे किया. साथ ही इस संबंध में सुरक्षाकर्मियों की ओर से बिना पूछताछ संबंधित व्यक्ति को छोड़ने से भी सवाल उठ रहे हैं. पूरा मामला मुख्य सचिव तक भी पहुंच गया है. मुख्य सचिव ने सुरक्षा अधिकारियों से इस मामले की जानकारी मांगी है.
घटना के बाद सुरक्षा बढ़ी
आईएएस अधिकारी के दफ्तर व सुरक्षा को लेकर हुई चूक के बाद अब सचिवालय सुरक्षा प्रशासन सतर्क नजर आया. सुबह से ही सचिवालय में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को बारीकी से चेकिंग की जा रही थी. उनके पास की जांच की गई. बिना पास किसी को एंट्री नहीं दी गई.
हाल ही में हुआ था तलाक
आपको बता दें कि यूपीएससी 2015 की टॉपर आईएएस टीना डाबी और उनके आईएएस पति अतहर खान का तलाक जयपुर फैमिली कोर्ट से हालही में मंजूर हुआ है. दोनों ने पिछले साल 2020 नवंबर में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी. जिसमें कई वरिष्ठ राजनेता, नौकरशाह शामिल हुए थे.