जयपुर. बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के बाद ट्विटर के जरिए बसपा सुप्रीमो मायावती के कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों का केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने भी समर्थन किया है. भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए थावरचंद गहलोत ने इस दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा.
यह स्थिति तो तब है जब थावरचंद गहलोत और अशोक गहलोत ने मंगलवार दोपहर ही सामाजिक अधिकारिता शिविर में मंच साझा किया था. लेकिन कुछ ही घंटों बाद केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोल दिया. प्रेस वार्ता में थावरचंद गहलोत ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो उसके बाद प्रदेश सरकार की नाकामियां गिनाने में जुट गए.
पढ़ेंः गहलोत की 'सर्जिकल स्ट्राइक' : ना बसपा को भनक लगी, ना राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पायलट को...
जब उनसे बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे कांग्रेस और बसपा का आंतरिक मामला बताया लेकिन जब मायावती के ट्विटर के जरिए कांग्रेस को लगाए आरोपों पर सवाल किया तो गहलोत ने तुरंत आरोपों का समर्थन कर डाला.
पढ़ेंः 6 बसपा विधायकों के दल बदलने से मायावती का फूटा गुस्सा, कहा- कांग्रेस धोखेबाज पार्टी
स्वर्ण समाज को आरक्षण में कांग्रेस कर रही कोताही- गहलोत
प्रेस वार्ता के दौरान थावरचंद गहलोत ने यह भी कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े स्वर्ण समाज को 10% आरक्षण देने के लिए केंद्र ने बिल पास किया अब प्रदेशों की जिम्मेदारी है कि उसे लागू करें और ऐसी प्रक्रिया तय करें जिससे समाज के पिछड़े लोगों को इसका फायदा मिल सके. लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार समाजों के आरक्षण में रोड़े डालने का काम करती है.