जयपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगामी 23 सितंबर को जयपुर आ रहे हैं. बता दें कि इस दिन वे भाजपा के राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत 'एक राष्ट्र एक संविधान' विषय पर होने वाली प्रबुद्धजन गोष्ठी को संबोधित करेंगे. वहीं, गोष्ठी सोमवार को शाम 4:30 बजे बिरला सभागार में होगी.
आर्टिकल 370 मामले में भाजपा कर रही है जन जागरण
दरअसल जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद इस मसले को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पूरे देश भर में जन जागरण कर रही है. वहीं, इसी अभियान के तहत जयपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजा जा रहा है. यही कारण है कि जिस गोष्ठी को गडकरी संबोधित करेंगे उसका विषय 'एक राष्ट्र एक संविधान' रखा गया है.
पढ़ें- भरतपुर: बुजुर्ग की पिटाई करने वाला पुलिस अधिकारी निलंबित
वहीं, इस गोष्ठी के जरिए नितिन गडकरी केंद्र की मोदी सरकार की ओर से जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने और तीन तलाक को खत्म करने जैसे कानून बनाए जाने सहित मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के बड़े फैसले की जानकारी देंगे.