ETV Bharat / city

यूपी में BJP 300 सीटों के साथ बनाएगी सरकार, प्रियंका गांधी सक्रिय लेकिन कांग्रेस का वहां कोई धरातल नहीं : महेंद्र नाथ पांडेय - मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय

चंदौली से भाजपा सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय का दावा है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 300 सीटों के साथ सत्ता पर काबिज रहेगी. उनका कहना है कि प्रियंका गांधी के प्रदेश में सक्रिय रहने के बावजूद कांग्रेस का यूपी में कोई धरातल नहीं है.

Mahendra Nath Pandey
Mahendra Nath Pandey
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 4:08 PM IST

जयपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी भले ही कुछ माह का समय शेष हो, लेकिन इससे पहले ही चंदौली से भाजपा सांसद और मोदी सरकार में भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने यूपी में 300 सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनाए जाने का दावा किया है. साथ ही यह भी कहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भले ही वहां सक्रिय हो, लेकिन कांग्रेस का यूपी में कोई धरातल नहीं है.

दो दिवसीय प्रवास पर जयपुर आए पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव की तरह बहुत अच्छे बहुमत से 300 सीटों के साथ यूपी में सरकार बनाने जा रही है. पांडेय ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के कार्य और योगी की सरकार के साफ-सुथरे काम, यूपी की बेहतर कानून व्यवस्था और विकास परक सेवा उत्तर प्रदेश के जनमानस में छाए हुए हैं. ऐसे में अन्य किसी राजनीतिक दल की टिप्पणी और दावे का कोई महत्व नहीं है.

यूपी में भाजपा 300 सीटों के साथ बनाएगी सरकार

पढ़ें: CM गहलोत का दौरा, नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद भीलवाड़ा पहुंचे

उन्होंने यह बयान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव के यूपी चुनाव में सपा के जीत के दावे से जुड़े बयान पर पलटवार करते हुए दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के सक्रिय होने से जुड़े सवाल पर पांडेय ने कहा कि अच्छी बात है वे सक्रिय है लेकिन जमीन पर उनकी पार्टी वहा नहीं है.

पढ़ें: Bhilwara Accident: सड़क पर खड़े बारातियों को अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचला, चार की मौत...चार गंभीर घायल

कांग्रेस खुर्शीद के बयान पर मांगे देश से माफी

पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक को लेकर उपजे विवाद पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खुर्शीद की पुस्तक में हिंदुत्व के खिलाफ जो कुछ है, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. साथ ही यह भी मांग करता हूं कि कांग्रेस इस मामले में देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे.

पढ़ें: राजस्थान कॉलेज में नमाज विवाद, ABVP ने हनुमान चालीसा का पाठ कर मनाई बिरसा मुंडा की जयंती

जयपुर के आराध्य गोविंद देव मंदिर में के दर्शन

अपने जयपुर प्रवास के दौरान पांडेय ने सोमवार सुबह जयपुर के आराध्य गोविंद देव मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे राजभवन पहुंचे जहां राज्यपाल कलराज मिश्र से उन्होंने शिष्टाचार भेंट की.

जयपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी भले ही कुछ माह का समय शेष हो, लेकिन इससे पहले ही चंदौली से भाजपा सांसद और मोदी सरकार में भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने यूपी में 300 सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनाए जाने का दावा किया है. साथ ही यह भी कहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भले ही वहां सक्रिय हो, लेकिन कांग्रेस का यूपी में कोई धरातल नहीं है.

दो दिवसीय प्रवास पर जयपुर आए पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव की तरह बहुत अच्छे बहुमत से 300 सीटों के साथ यूपी में सरकार बनाने जा रही है. पांडेय ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के कार्य और योगी की सरकार के साफ-सुथरे काम, यूपी की बेहतर कानून व्यवस्था और विकास परक सेवा उत्तर प्रदेश के जनमानस में छाए हुए हैं. ऐसे में अन्य किसी राजनीतिक दल की टिप्पणी और दावे का कोई महत्व नहीं है.

यूपी में भाजपा 300 सीटों के साथ बनाएगी सरकार

पढ़ें: CM गहलोत का दौरा, नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद भीलवाड़ा पहुंचे

उन्होंने यह बयान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव के यूपी चुनाव में सपा के जीत के दावे से जुड़े बयान पर पलटवार करते हुए दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के सक्रिय होने से जुड़े सवाल पर पांडेय ने कहा कि अच्छी बात है वे सक्रिय है लेकिन जमीन पर उनकी पार्टी वहा नहीं है.

पढ़ें: Bhilwara Accident: सड़क पर खड़े बारातियों को अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचला, चार की मौत...चार गंभीर घायल

कांग्रेस खुर्शीद के बयान पर मांगे देश से माफी

पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक को लेकर उपजे विवाद पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खुर्शीद की पुस्तक में हिंदुत्व के खिलाफ जो कुछ है, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. साथ ही यह भी मांग करता हूं कि कांग्रेस इस मामले में देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे.

पढ़ें: राजस्थान कॉलेज में नमाज विवाद, ABVP ने हनुमान चालीसा का पाठ कर मनाई बिरसा मुंडा की जयंती

जयपुर के आराध्य गोविंद देव मंदिर में के दर्शन

अपने जयपुर प्रवास के दौरान पांडेय ने सोमवार सुबह जयपुर के आराध्य गोविंद देव मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे राजभवन पहुंचे जहां राज्यपाल कलराज मिश्र से उन्होंने शिष्टाचार भेंट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.